Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-फूलडौल का मेला परवान पर।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौली।नगर पालिका मुख्यालय बौंली के रामशाला चौक में आयोजित होने वाला प्राचीन फूलडौल मेला अभी परवान पर चल रहा है। रामस्नेही संप्रदाय के संतो द्वारा होली के पावन पर्व के बाद शुरू किए गए इस प्राचीन मेल को देखने के लिए व खरीदारी करने के लिए बौंली नगर के अलावा आसपास से ग्रामीण महिलाएं, बालिकाएं व बालक, पुरुष भी आते हैं मेले में झूला, चकरी के अलावा चाट, पकौड़ी, मनिहारी, लोहे के बर्तन, मिट्टी के बर्तन सहित अनेको किसानों के उपयोगी सामान मिलते हैं वैसे तो यह मेला होली के बाद भाई दोज से शुरू होता है लेकिन तीन दिवसीय नहीं होकर यह मेला 5 दिन तक निरंतर चलता रहता है मेले के दौरान रात्रि करीब 10 बजे तक भी महिलाओं की भीड़ खरीददारी करने को उमड़ी रहती है महिलाएं अपने फसल लावणी से निवृत होकर भोजन बनाने के बाद इस मेले को देखने व खरीदारी करने आती है अन्य महिला, पुरुष जो नगरवासी हैं वह ज्यादातर दिन में देख लेते हैं।

Don`t copy text!