Invalid slider ID or alias.

सामान्य व्यय एवं पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चित्तौड़गढ़ 21 लोकसभा क्षेत्र के (मावली-154, वल्लभनगर-155, कपासन-167, बेगू।-168, चित्तौड़गढ़-169, निम्बाहेड़ा-170, बड़ीसादड़ी-171, प्रतापगढ़-172 विधानसभा क्षेत्र) स्वतंत्र, निष्पक्ष, भय मुक्त निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता पालना सुनिश्चित करने, उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा की निगरानी इत्यादि कार्यों हेतु सामान्य, पुलिस एवं व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। नियुक्त होने वाले पर्यवेक्षक उपरोक्त गतिविधियों का पर्यवेक्षण कर भारत निर्वाचन आयोग को समय-समय पर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त होने वाले 4 पर्यवेक्षकों में 1 सामान्य पर्यवेक्षक त्रिलोचन माझी आईएएस, 2 व्यय पर्यवेक्षक मुकेश राठौड़ आईआरएस एवं निलय बुनकर आईआरएस एवं 1 पुलिस पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार मण्डल आईपीएस होंगे। व्यय पर्यवेक्षक का 28 मार्च, 2024 से लोकसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। इसी प्रकार सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षक दिनांक 3 अप्रैल, 2024 से पर्यवेक्षण कार्य प्रारम्भ करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा पर्यवेक्षक गण के आवास व्यवस्था स्थानीय सर्किट हाउस में की गयी है।

Don`t copy text!