Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-नारकोटिक्स दल पर हमला कर 2 साल से फरार मफरुर हरिओम पाटीदार गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने के केली गांव में एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित आरोपियों को पकड़ने आये नीमच के नारकोटिक्स दल पर हमला कर फरार हुए आरोपी हरिओम पाटीदार को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सीबीएन नीमच द्वारा 24 क्विंटल 8 किलोग्राम अवैध अफीम डाडा चुरा जब्ती के मामले मे वांछित आरोपी केली निवासी कैलाश पुत्र राधेश्याम पाटीदार एंव हरिओम पुत्र कैलाश पाटीदार की तलाश हेतू सीबीएन टीम ने आरोपियों के रिहायशी मकान की घेरा बन्दी के दौरान घर में मौजुद कैलाश पाटीदार का पीछा कर पकडा था। जिसको गाडी में बिठा कर जाने लगे तो भारी मात्रा में भीड इक्टठी हो गई एंव निवारक दल के साथ छीना झपटी की एंव शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाई एंव कैलाश पाटीदार को जबरन छुडा कर फरार हो गये थे। जिस पर कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान के दौरान प्रकरण मे जगदीश शर्मा को गिरफ्तार किया तथा वांछित अभियुक्त हरिओम पाटीदार एंव कैलाश पाटीदार को फरार घोषित किया गया।
मामले में वांछित एवं फरार आरोपियों की तलाश हेतू एएसपी परबत सिंह एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मय थाना के एएसआई ओमप्रकाश, रतन सिंह, रामकेश, अमित व विजय सिंह द्वारा मंगलवार को फरार वांछित आरोपी केली थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना निवासी 26 वर्षीय हरिओम पुत्र केलाश पाटीदार को उसी के मकान से दबिश देकर डिटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी हरिओम पाटीदार को न्यायालय में पेश किया जावेगा।

Don`t copy text!