Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-बिनोता में मतदाता जागरुकता रैली एवं शपथ।

 

वीरधरा न्यूज़।बिनोता@श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल विकारी अधिकारी विशाल सीपा के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्य नजर रखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर स्वीप रैली, रंगोली, संगोष्ठी का आयोजन एवं मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई गई। ग्राम विकास अधिकारी पूजा कंवर गौड़ ने बताया कि
स्वीप संगोष्ठी की अध्यक्षता स्वीप टीम के प्रगति प्रसार अधिकारी मनराज मीणा ने की। मुख्य अतिथि जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर हीरालाल लुहार उप प्रधानाचार्य मण्डलाचारण रहे। इन्होंने वोटर हेल्प लाईन एप्प की जानकारी देते हुएं कहा कि जो भी व्यक्ति 1/1/2024 को 18वर्ष का हो चुका है, वे अपना नाम मतदाता सूची में बीएलओ से सम्पर्क कर नाम जुड़ा सकते हैं,साथ ही 26 अप्रैल को आने वाले लोक सभा चुनाव में हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें।लुहार ने मौजूद कार्मिकों एवं ईएलसी सदस्यों तथा विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। स्वीप रैली को वी.डी.ओ. पूजा कंवर गौड़ ने हरी झंडी बता रवाना किया।साथ ही बालिकाओं ने मधु मालू,अनुसूईयां धाकड़, प्रितीका सोलंकी के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता विषयक रंगोलियां बनाई।मतदाता रैली ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक महेश कुमार जटिया, अध्यापक मुकेश सुथार के सान्निध्य में गांव के प्रमुख चौराहे से ढोल नगाड़ों के साथ मतदाता जागरुकता के नारें बोलते हुएं निकली।संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि स्वीप सह प्रभारी ब्रजेश कुमार धाकड़ वरिष्ठ सहायक, ग्राम विकास अधिकारी पूजा कंवर गौड़, इन्चार्ज मुकेश कुमार धाकड़ रहे। स्वीप रैली एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना आंगनवाड़ी से चंदा मुणेत, लक्ष्मी सेन सूरज वैष्णव, मंजू नायक, स्थानीय विद्यालय से अध्यापक रघुवीर मीणा अनिल कुमार ढाका ललित सिंह चुंडावत लोकेश परसानियां तथा रामचंद्र डांगी व विद्यार्थी हर्षवर्धन तिवारी मानस बापना देवराज सोनी प्रताप पाराशर सहित का सहयोग सराहनीय रहा।आभार मधु मालू ने जताया।

Don`t copy text!