Invalid slider ID or alias.

गंगरार-अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस वर्ष भी एम-टू का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार।पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आने से क्षेत्र के बच्चों में सैनिक स्कूल में पढ़ने की चाह बढ़ी है। हाल ही में सैनिक स्कूल ने कक्षा-6 व कक्षा-9 में प्रवेश के लिए आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें एम-टू प्रयास के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। गंगरार में संचालित एम- टू प्रयास के 41 बच्चों का स्कोर 200 से अधिक रहा हैं।इस मौके पर परिणाम आते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई, रामदेव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणवासियों व एम – टू के बच्चों ने आतिशबाज़ी कर मिठाई बांट कर खुशियां मनाई। सैनिक स्कूल व नवोदय विद्यालय में सर्वाधिक चयन देने के लिए विख्यात एम-टू प्रयास नि:शुल्क शिक्षण अभियान का हर वर्ष श्रेष्ठ परिणाम रहता है। एम-टू प्रयास से राहुल धाकड़ ने बताया कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन एनटीऐ द्वारा 28 जनवरी को आयोजित किया गया था, जिसमे एम-टू से 61 बच्चों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। सैनिक स्कूल द्वारा जारी स्कोर कार्ड के अनुसार 10 से अधिक बच्चों ने 250 से अधिक एव 41 बच्चों ने 200 से अधिक स्कोर प्राप्त किया। पूरे देश भर में आयोजित इस उच्च स्तर की परीक्षा में ऐसा स्कोर प्राप्त करना काफी कठिन हो जाता है। लेकीन एम -टू के निर्देशन में ग्रामीण परिवेश के सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का इतना बेहतर प्रदर्शन देखकर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर हैं। विगत शैक्षणिक सत्र में एम-टू प्रयास से 23 बच्चों का अंतिम रूप से सैनिक स्कूल में चयन हुआ था।
जानकारी के लिए ज्ञात हो की सैनिक स्कूल द्वारा स्कोर कार्ड जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया से देश भर में बच्चों चयन किया जाता है, उसके पश्चात मेडीकल और आखिर में फाइनल मेरिट के आधार पर अंतिम रूप में चयन किया जाता हैं।

Don`t copy text!