Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-बिनोता सरपँच के साथ मारपीट के बाद माहौल गरमाया, दोनो पक्षो ने मामला दर्ज कराया।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता। शनिवार को बिनोता में दो पक्षो में आपसी मारपीट का मामला निम्बाहेडा सदर पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया।
बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी नवलराम से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कब्रिस्तान के पास तारबंदी को लेकर बिनोता सरपँच ईश्वर लाल मीणा एवम गन्नी मोहमद मंसूरी के बीच विवाद हो गया, आपसी मारपीट होने की जानकारी मिली तो चौकी प्रभारी नवलराम नाहरसिंह दिनेश कुमार ने मौके पर पहुँच कर दोनो पक्षो को समझा कर पुलिस चौकी पर लाया गया।
सरपँच ईश्वरलाल मीणा के साथ मारपीट की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी पहुचे दूसरे पक्ष के समर्थक भी पहुचे विवाद की जानकारी निम्बाहेडा डिप्टी बद्री लाल, निम्बाहेडा सदर पुलिस थाना सीआई संजय शर्मा को मिलने पर जाप्ते के साथ पुलिस चोकी पर पहुचे एकत्रित भीड़ को हटाया दोनो पक्षो की बात सुनी
दोनो पक्षो का आपसी मेडिकल करवाकर मुकदमा निम्बाहेडा सदर पुलिस थाने में दर्ज करवाया। सरपँच ईश्वर लाल मीणा द्वारा गन्नी मोहम्मद मंसूरी एवम उनके सहयोगी के खिलाफ जातिगत अपमानित करने मारपीट करने का मामला एवम गन्नी मोहम्मद मंसूरी द्वारा सरपँच ईश्वर लाल मीणा एवम उनके सहयोगी के खिलाफ पत्थर फेंकने का मामला दर्ज करवाया। दोनो पक्षो के मामले की जांच कार्यवाही निम्बाहेडा डिप्टी बद्री लाल द्वारा की जाएगी। पुलिस ने दोनो पक्षो को पकड़ कर धारा 107, 151 में पेश किया। बिनोता ग्राम पंचायत सरपँच ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि गनी मोहम्मद अवैध कब्जा कर रहा था मेने मौके पर पहुँच कर कब्जा नही करने के लिए कहा कि एक दो दिन में पटवारी को मौके पर बुला कर सीमा जानकारी ले लेंगे उसके बाद कार्य करना मेरी बात नही मानी एवम मेरे साथ मारपीट की।

Don`t copy text!