Invalid slider ID or alias.

यह सरकारी मुआवजा या मजाक….. कपासन-सरकार ने करंट से घोड़े कि मौत होने पर मुआवजे के रूप में दी मात्र 2 हजार की सहायता, लाभार्थी सतीश योगी ने वापस लौटाया चैक।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। नगर पालिका क्षेत्र कपासन के सतीश योगी आत्मज कमलेश्वर नाथ योगी लंबे अर्से से घोड़े पालने के शौकीन रहे। अपने घर के समीप लगे विद्युत पोल की तान के पास बंधे घोड़े को करंट लगने घोड़ा और बछडी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रार्थी सतीश योगी ने उपखंड अधिकारी को अपना परिवेदना पत्र प्रस्तुत किया।
प्रार्थी ने बताया कि सरकार ने एक लाख के घोड़े के एवज में मात्र दो हजार की सहायता राशि देकर मजाक की। प्रार्थी सतीश योगी ने आरोप लगाया की सरकार ने लंबे समय से मुझे प्रतीक्षा करवा कर दो हजार रूपए देकर मेरे मानसिक आघात को और बढ़ावा दिया है। साथ ही बताया कि मेरी सरकार से अपील है कि मुझे सम्मानजनक मुआवजा दिलाया जाए।

Don`t copy text!