Invalid slider ID or alias.

घटियावली ग्राम पंचायत पर परामर्श एवं सहायता शिविर का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। प्रयास संस्था द्वारा सामाजिक सुरक्षा परियोजना के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को जोड़ने एवं परामर्श हेतु 11 से 14 मार्च 2024 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
प्रयास संस्थान से समन्वयक माधव लाल मेघवाल ने बताया कि 13 मार्च को घटियावली ग्राम पंचायत पर परामर्श एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत के उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी का कहना है की इन शिविरो के माध्यम से जनमानस क़ो लाभ मिल पायेगा जिसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन या पपरित्यक्ता पेंशन पालनहार योजना में नए आवेदन एवं सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा ई-श्रम कार्ड व श्रमिक कार्ड जॉब कार्ड एवं नरेगा में कार्य हेतु आवेदन का कार्य इस ग्राम पंचायत स्तर पर लगाये जा रहे शिविर में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना राजश्री योजना इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के दस्तावेज एकत्रित कर विभाग में भेज कर वंचित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु मदद का कार्य किया जा रहा है।
ई-मित्र संचालक देवकिशन कुमावत द्वारा संदर्भ सेवाएं दी जा रही है प्रयास संस्था से जुड़े जन अधिकार प्रहरी बिंदु शर्मा, सुरेश कुमावत, तुलसी कुमारी भाम्बी व सोना गोस्वामी इत्यादि ने लोगों को शिविर तक लाने में सहयोग प्रदान किया।

Don`t copy text!