Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-नीलकंठ महादेव मेले में भजनों पर झूमे श्रद्धालु।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। क्षेत्र के ग्राम ढूंढिया नांदोली खुर्द स्थित नीलकंठ महादेव राणेरा की पाल पर महाशिवरात्री के तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही। अध्यक्ष मांगीलाल चौबिसा ने बताया की। मेले के दूसरे दिन रात्रि कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक राजू रावल एवम भेरुलाल भाट के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु। आसपास के गावों से आए सैकड़ों लोगों ने मेले में दर्शन कर मेले में लगी दुकानों पर खरीददारी की एवम बच्चो से लेकर बड़ों तक डोलर- चकरी आदि द्वारा मनोरंजन किया। शनिवार शाम को इनामी ड्रॉ खोला गया जिसके बाद आतिशबाजी के साथ रात्रि कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक श्रवण सेंद्री, डीजे किंग बबलू राजस्थानी, भजन गायक भेरुलाल बारेगामा, डांसर काजल मेहरा कृष्णा, अनोखी, सुमन एवं कॉमेडी रमेश कुमावत द्वारा आदि द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मांगीलाल चौबिसा, पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी, ललित सिंह भाटी, देवीलाल जाट, भेरुलाल जाट, जगदीश लोहार, कैलाश चौबीसा, दिलीप जाट, सत्यनारायण चौबीसा, नरेंद्र सिंह, नरेश गाडरी, सोनू लोहार, गोविंद लोहार, देवी लाल जणवा, लक्ष्मी लाल लोहार एवम समस्त समिति सदस्य मौजुद रहे।

Don`t copy text!