Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-आकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर लगाकर 40 युनिट रक्त संग्रहण किया।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में शनिवार को स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर लगाकर 40 युनिट रक्त संग्रहण किया।
इस रक्तदान शिविर में सुबह 10 बजे से रक्त देने वालों की मानो होड़ लग गई।
रक्त वीर दिलीप सोनी तो अपना 19 वीं बार रक्तदान कर अपने आप को आनंदित महसूस कर रहा था जबकि दिलीप चपलोत एवं पूजा चपलोत व संजय मेहता एवं आशा मेहता ने सजोड़े रक्तदान किया। आश्चर्य की बात तो यह है कि युवाओं के अलावा युवतिया व महिलाएं भी रक्त देने में पीछे नहीं रही। कई युवा प्रथम बार रक्त देखकर भी गर्व की अनुमति कर रहे थे।
प्रातः 10:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि थानाधिकारी भगवत सिंह रहे। उद्घाटन करता केपीएस स्कूल डायरेक्टर जितेंद्र सहलोत, विशिष्ट अतिथि उदयपुर आचार्य तुलसी हॉस्टल राष्ट्रीय प्रभारी
संदीप हिंगड़, उदयपुर मंत्र दीक्षा प्रभारी अजीत छाजेड,भीलवाड़ा नेत्रदान प्रभारी कुलदीप मारू,चित्तौड़ मेगाब्लड डोनेशन मेवाड़ प्रभारी तुषार सुराणा, अजय सुराणा सभा अध्यक्ष कपासन रहे।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संदीप हिंगड़ ने तेरापंथ युवक परिषद के उद्देश्य सेवा, समर्पण एवं संगठन की विस्तार से चर्चा की। जितेंद्र सहलोत ने उद्घाटन की घोषणा कर मोली बंद खोलकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर युवक परिषद के सदस्यों के अलावा महिला मंडल एवं तेरापंथ सभा के सदस्य एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Don`t copy text!