Invalid slider ID or alias.

जोधपुर: आज यहां चलेगी जोरदार हवाएं, पड़ेंगे ओले, IMD ने दिया 23 जिलों में भयंकर अलर्ट।

 

वीरधरा न्यूज़। जोधपुर@डेस्क।

जोधपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम पूरी तरह बदल गया। सुबह से बादल छाने के साथ तेज रफ्तार से हवाएं चलने से कई बार बारिश के आसार बने। मौसम विभाग ने 23 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर और सीकर में मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वहीं श्रीगंगानगर, पाली, नागौर, जोधपुर, जालोर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, टोंक, सिरोही, बूंदी, भीलवाड़ा और अजमेर में येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन, वज्रपात और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।

मार्च में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले चौबीस घंटे में कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना भी रहेगी। 3 मार्च को भी कुछ जगहों से हल्की से मध्यम बारिश होगी। बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद से मौसम शुष्क होने से तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट के आसार है। जिसके बाद मौसम साफ रहेगा हालांकि मार्च महीने में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के आसार है।

Don`t copy text!