वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास बैरागी।
डूंगला।क्षेत्र के गांव बड़वाई में गत रात्रि को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। करीब 4 लाख के जेवर व चांदी चोरी करके ले गए।
गत रात्रि बड़वाई में मेनारिया का मोहल्ला मादू लाल पिता चुन्नीलाल मेनारिया परिवार सहित घर में सो रहे थे, रात करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच अज्ञात चोर घर की दीवार फांदकर घर में घुसे और सभी सामान बिखरते हुए लोकन के बक्से में पड़ी करीब 2 तोला सोने की नेकलेस व सोने की 2 तोला बजन्टी व चांदी के कंधोंरे तीन नंग करीब डेढ़ किलो चांदी, आयला 4 नंग करीब 1 किलो चांदी, कड़ा दो करीब 1 किलो चांदी, जो करीब चार तोला के लगभग सोना और करीब 3 .50 किलो चांदी करीब 4 लाख के लगभग होगा चोरों ने चोरी करने के बाद मादू लाल गर्ग के घर के सामने पड़ी बाइक के लॉक तोड़कर पेट्रोल निकाला और ले गए साथ में एक हेलमेट उठा ले गए व घर के कुंदा लगाकर चले गए।
सूचना पर ग्राम पंचायत सरपंच शंकर लाल मेघवाल मौके पर पहुंचे और सूचना थाना अधिकारी डूंगला को दी जिस पर थाना एएसआई प्रेमनाथ मय जाब्ते सहित मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर पंचनामा बनाया व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरिया हो रही है चोरी की घटना बढ़ रही है जिससे कि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है पुलिस का डर और खौफ चोरों में बिल्कुल नहीं है चोरी होने के बाद पुलिस केवल आश्वासन दे देती है लेकिन चोरों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जिस पर ग्रामीणों में काफी रोष है।