Invalid slider ID or alias.

दौसा-साइबर अपराध और ठगी पर रोकथाम विषय पर कार्य शाला हुईं ओयोजित।

 

वीरधरा न्यूज।लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।

लालसोट।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में “साइबर अपराध तथा ठगी पर रोकथाम विषय” पर एक कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला का शुभारंभ पुलिस थाना लालसोट के सर्किल इंस्पेक्टर हवा सिंह यादव एवं संस्था प्रधान अंजना त्यागी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सर्किल इंस्पेक्टर हवा सिंह द्वारा छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताएं गए, उन्होंने छात्राओं को सड़क पर सावधानी पूर्वक चलने तथा किसी भी स्थिति में किसी के भी द्वारा बहकावे में नहीं आने हेतु सचेत किया। उन्होंने पोक्सो एक्ट एवं अन्य कानूनों की जानकारी देते हुए स्टाफ को भी आज की परिस्थितियों को देखते हुए छात्राओं के प्रति और अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां के प्रति जागरूक किया।
राकेश जैन द्वारा आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार कर पुलिस थाना लालसोट के द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए किया जा रहे कार्यों के लिए आभार प्रकट किया इस अवसर पर क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरीके बताये गए और अभिभावकों गुरुजनों व समाज सभी को बच्चों के प्रति संवेदनशील रहने का आह्वान किया गया। कार्यशाला में विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा मंच संचालन दिलीप कुमार शर्मा के द्वारा किया गया।

Don`t copy text!