अजमेर-कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण, केन्द्रीय कृत रसोई घर,अक्षय पात्र एवं सरस डेयरी का भ्रमन करवाया।
वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
अजमेर।राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर के दिशा निर्देशानुसार आज पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल के कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण करवाया गया।
प्रधानाचार्य सोनल गांधी ने बताया कि विद्यार्थियों को आज केन्द्रीय कृत रसोई घर अक्षय पात्र एवं सरस डेयरी ले जाया गया। प्रातः 10:00 बजे दोनों बसों को पंचायत समिति सदस्य अरुणा टांक, विद्यालय एसडीएमसी सदस्य भगवान सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि सैनी एवं समाज सेवा व भामाशाह सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र दल के प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेड़तिया, जितेंद्र सिंह पंवार और कुशाग्र शर्मा रहे। छात्रा दल की प्रभारी मीरा चंदनानी, भारती चतुर्वेदी और मंजू नवहाल रही। अक्षय पात्र शाखा प्रबंधक शिव सिंह राठौड़ एवं वितरण विभाग प्रभारी धनराज कच्छावा ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे अक्षयपात्र रसोई घर में प्रतिदिन 165 विद्यालयों के 22000 विद्यार्थियों को मेनू के अनुसार मशीनों से भोजन एवं बेकरी प्रोडक्ट्स कुकीज एवं केक स्टीम के माध्यम से हाइजीनिक तरीके से बनाकर सुबह 8 बजे से भेजना प्रारम्भ कर दिया जाता है। विद्यार्थी बड़े-बड़े कुकर, चपाती बनाने की मशीन व ओवन देखकर अत्यंत रोमांचित हुए।अक्षयपात्र की ओर से विद्यार्थियों को वहां भोजन भी करवाया गया। सरस डेयरी भ्रमण के दौरान मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव कुलदीप दिया ने विद्यार्थियों को अलग-अलग गावो से कंटेनर में लाये गए दूध को प्रोसेस और पैकिंग का तरीका बताया। घी व बटर बनाने के प्लांट, पाउडर प्लांट, इंजीनियरिंग क्षेत्र में स्टीम प्रोड्यूस करने हेतु बॉयलर और रेफ्रिजरेशन एरिया देखकर विद्यार्थी बहुत प्रसन्न हुए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी एवं प्रबंधक संचालक मदनलाल को धन्यवाद दिया गया।