Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-करेड़ा पार्श्वनाथ भगवान का ध्वजा महोत्सव सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।


भुपालसागर।मेवाड़ के शंखेश्वर श्री करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ पर 48वी वार्षिक सालगिरह पर ध्वजा महोत्सव प. पू. आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय रामचंद्रसूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य वर्तमान गच्छाधिपति महामांगलिक प्रदाता पूज्यपाद आचार्यदेव श्रीमद विजय अभयदेव सूरीश्वरजी महाराज की अज्ञानुवर्ती प.पू. सा.भ.श्री. चारित्र्यपूर्णा श्रीजी की शिष्या समता मूर्ति प.पू. सा.श्री. भव्यापूर्णा श्रीजी आदि ठाना 7 की शुभ निश्रा मे आज ध्वजा के कायमी लाभार्थी परिवार द्वारा अभिजीत मुहूर्त 12.39 पर स्व: सोहनराज गुलाबचंद सुंदेशा परिवार के दिलीपकुमार सुंदेशा सादड़ी वाले हाल मुकाम मुम्बई द्वारा साध्वीजी भगवन्तो के निश्रा मे पुण्यातम पुण्यातम प्रियंताम प्रियंताम के जयकार के साथ सम्पन्न हुआ।

उनके साथ सुभाष मेहता प्रवीण राठौड़ चिराग डागलिया प्रशांत कोठारी जयेश कोठारी हेमंत जैन श्रोणित राठौड़ परिवार सहित पधारे। ध्वजा महोत्सव कार्यक्रम के तहत सुबह स्नात्र पूजा सतर भेदी पूजा के साथ मूलनायक सहित 52देवरियो की ध्वजा चढ़ाई गयी जिसमे स्थानीय करेड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ कमेटी के कोषाध्यक्ष हेमंत कोठारी मंत्री अनीश कोठारी सदस्य बालेन्द्र कोठारी श्रेणिक मनावत अनिल मेहता कुलदीप नाहर के साथ उदयपुर से पधारे कमलेश जारोली, प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत नगरपालिका उप सभापति नितिन सेठिया सहित स्थानीय श्री संघ के साथ आसपास गाँवो मे कपासन चितोड़गढ़ भादसोड़ा फतह नगर आकोला सनवाड़ दरीबा उदयपुर भीलवाड़ा सहित अनेक गाँवो से जैन श्रावक श्राविका उपस्थित रही।

Don`t copy text!