Invalid slider ID or alias.

जिला विशेष टीम व चंदेरिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अवैध बजरी से भरे 2 डम्पर डिटेन किए।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़  ने बताया कि बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे  अभियान के दौरान  दिनांक 24 जनवरी की आज सुबह जल्दी, तृप्ति विजयवर्गीय  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़  के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में ललित कुमार हैड कानि मय जिला विशेष टीम एवं हिरा लाल हैड कानि थाना चंदेरिया मय जाप्ता थाने के रोलाहेड़ा पुलिया के पास  हाईवे रोड पर  नाकाबंदी की जहा पर  बजरी से भरे हुए 2 डम्पर आते दिखाई दिए जो जाप्ता पुलिस को देख कर डंपर छोड़कर ड्राइवर कंडेक्टर भाग गए इनकी तलाश की लेकिन नहीं  मिले जिसपर दोनों  डंपरो को चैक किया तो दोनों डम्परों पर नंबर मिटे हुए हो  उसमे अवैध बिना रॉयल्टी की रेत भरी होने से थाने से ड्राइवर बुला कर दोनों डंपरों को चंदेरिया थाने पर खड़े करा कारवाही हेतु  माइनिंग विभाग के कार्यदेसक श्री जमनाशंकर और पुलिस द्वारा नियमानुसार कारवाही की जा रही है ।पुलिस कारवाही की भनक लगते ही बहुत से डम्पर रोड के किनारे खाली करके भाग गए।

Don`t copy text!