Invalid slider ID or alias.

लम्बे समय से हो रही मोटर साईकिल चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश 4 अभियुक्त गिरफतार चोरी का माल बरामद।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

निम्बाहेड़ा।दिपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ ने बताया की 22 जनवरी को प्रार्थी गोपाल पिता मदन लाल तेली निवासी राणीखेडा थाना सदर निम्बाहेडा की मोटर साईकिल निम्बाहेडा होस्पीटल परिसर से अज्ञात बदमाशान द्वारा चुरा कर ले जाने से थाना कोतवाली निम्बाहेडा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान प्रहलाद सिह शक्तावत सउनि के जिम्मे किया गया। कस्बा निम्बाहेडा मे काफि समय से मोटर साईकिलो के चोरी की बढ़ती हुई वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौडगढ तथा वृताधिकरी निम्बाहेडा जगराम मीणा के निर्देशन मे थानाधिकारी थाना कोतवाली निम्बाहेडा के नेतृत्व मे सुरेश चन्द उ.नि. प्रहलाद सिह शक्तावत स.उ.नि. राजकुमार सोनी साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय चित्तोडगढ़ कानि.रतन सिह , कानि.विजय सिह , कानि . विनोद कुमार कानि .धर्मेन्द्र सिह व कानि .जगदीश कर टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा मुखबिर मामुर कर वारदात करने वाले गिरोह की सरगमी से तलाश की गई। दोराने तलाश टीम द्वारा अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पिता शान्ती लाल जारोली जाति जैन निवासी मोरवन थाना मंगलवाड को डिटेन किया जाकर पुछताछ की गई अभियुक्त जितेन्द्र कुमार जारोली द्वारा प्रकरण के माल मशरूका मोटर साईकिल के अलावा विगत 3-4 माह मे निम्बाहेडा .सांवरिया जी . चित्तोडगढ , बड़ी सादडी , उदयपुर , भीण्डर , से करीब 25 मोटर साईकिले चोरी करना कबुल किया है । एवंम चोरी का माल खरीदने वाले अभियुक्तगण सुरेन्द्र शर्मा पिता शान्तीलाल शर्मा उम्र 29 साल निवासी मंगलवाड़ रोड प्रेमनगर डुंगला थाना डुंगला, ईमरान मोहम्मद पिता शमशुदीन जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी भुत बंगला बस स्टेण्ड डुगला, गोविन्द लाल पिता सोहन लाल जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी देवली थाना डुगला जिला चित्तोडगढ़ को गिरफतार किया जाकर प्रकरण के माल मशरूका के अलावा अन्य करीब 15-20 मोटर साईकिलो के पार्टस बरामद किये गये।
तरीका वारदात : अभियुक्त जितेन्द्र कुमार जारोली जिसके द्वारा कस्बा निम्बाहेडा , सांवरिया जी , चित्तोडगढ़ , बडी सादडी , उदयपुर , भीण्डर , कस्बो मे भीड भाड वाली जगह सरकारी होस्पीटल धार्मीक स्थलो पर बने पार्कीग स्थलो पर रखी हुई मोटर साईकिलो को मोका देख कर चुरा कर शर्मा आटो पार्ट्स एवम सर्विस सेन्टर डुगला के मेकेनिक गोविन्द मेघवाल से वार्ता कर शर्मा आटो पार्ट्स एवम सर्विस सेन्टर डुंगला के मालिक सुरेन्द्र कुमार पिता शान्तीलाल शर्मा निवासी प्रेम नगर डुगला को व मैकेनिक गोविन्द मेघवाल को बेचान कर प्रत्येक मोटर साईकिल के 5-5 हजार रूपये प्राप्त कर लेता है उसके पश्चात शर्मा आटो पार्ट्स एवम सर्विस सेन्टर डुगला के मालिक सुरेन्द्र शर्मा एव उसके मेकेनिक गोविन्द मेघवाल द्वारा मोटर साईकिलो के पार्टस अलग अलग कर चेचिस को काट कर ईन्जन नम्बर व चेंचिस नम्बरो को मिटा कर ईमरान मोहम्मद पिता शमशुदीन छीपा निवासी भुत बंगला बस स्टेण्ड निवासी डुगला को बेचान कर देते थे।

क्या क्या माल बरामद किया गया :
17 मोटर साईकिल के ईन्जन , एवम कटे हुए मोटर साईकिलो के चेचिस , मोटर साईकिलो की पेट्रोल टंकीये , मोटर साईकिलो की सीटे , साईलेन्सर व्हील चैने , टायर , डिक्स ( एलॉय व्हील , ताडी वाली ) मडगार्ड , मीटर , पेनल , हेड वाईजर , शोकर आगे व पिछे के . बम्फर , हैण्ड स्टेण्ड चैन कवर हैण्डल आदि सामान जप्त किये गये । प्रकरण मे मुल्जिमान से पुछताछ जारी है ओर भी वारदाते खुलने की सम्भावना है ।

Don`t copy text!