Invalid slider ID or alias.

बेंगु-दो कारों से 633 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त दोनों कारों से 16 फर्जी नंबर प्लेट मिली।

 

वीरधरा न्यूज़। बेंगु@ श्री महेंद्र धाकड़।

चित्तौड़गढ़। जिले की बेगूं थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान दो कारों टाटा हैरियर व क्रेटा कार से कुल 633 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त किया हैं। आरोपियों ने दोंनो कारों में 16 फर्जी नम्बर प्लेटें रख रखी थी।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा, डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी बेगूं चन्द्रशेखर मय जाप्ता हमेर लाल उ.नि., हैड कानि. गुलाबचन्द, कानि.महेन्द्र सिहं, धमेन्द्र कुमार, सुरेश व हंसराज द्वारा राजगढ़ रोड सरहद गोपालपुरा पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान कच्चे रास्ते से दो वाहन मेन रोड की तरफ आते नजर आये जिनके द्वारा दूर से पुलिस वाहन की लाईट को देखकर एकदम दोनो वाहनों की हैड लाईटे बन्द कर दी और दोनो वाहन को एकदम कच्चे रास्ते पर पीछे रिवर्स में लेने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा उक्त वाहनो मे अवैध वस्तु होने की शंका होने से उक्त दोनो वाहनों का पीछा किया गया तो दोनो वाहन के चालक द्वारा कुछ दुरी पर पिछे रिवर्स लेने के बाद वाहनों को कच्चे रास्ते पर खडा कर अंधेरे मे ओजल हो भागने में सफल हो गये। कच्चे रास्ते पर छोडे गये वाहनो मे अवैध मादक पदार्थ होनें की पुर्ण सम्भावना होने से उक्त वाहनो की तलाशी ली तो टाटा हैरियर कार मे काले रंग के कुल 20 प्लास्टीक के कट्टो मे 353 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला, वहीं क्रेटा कार मे काले रंग के कुल 15 प्लास्टीक के कट्टो मे 272 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला। उक्त टाटा हैरियर कार व क्रेटा कार में अलग अलग नम्बरो की कुल 16 फर्जी नम्बर प्लेटे मिली।
उक्त अवैध डोडाचूरा व फर्जी नम्बर प्लेटों को जब्त कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बेगूं थाने पर प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा हैं ।

Don`t copy text!