Invalid slider ID or alias.

गंगरार-बाबा रामदेव की मूर्ति स्थापना का पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ भव्य कलश यात्रा निकाली।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार @ कमलेश सालवी।

गंगरार। भव्य कलश यात्रा के साथ बाबा रामदेव की मूर्ति स्थापना का पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ, उपखंड क्षेत्र के सोनियाणा ग्राम पंचायत में रविवार को श्री बाबा रामदेव की मूर्ति स्थापना का पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रातः काल 9 बजे सालवी समाज के गणमान्य लोग एवं ग्रामीण लोग बाबा रामदेव मंदिर एकत्रित होकर श्री देवनारायण मंदिर पहुंचे जहां पर भगवान श्री देवनारायण की पूजा अर्चना करने के पश्चात श्री बाबा रामदेव की प्रतिमा को रथ में विराज विराजमान कर भव्य कलश यात्रा के साथ भक्तगण नाचते गाते हुए बाबा रामदेव मंदिर पहुंचे। शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न हिंदू सामाजिक संगठनों एवं समाज जनों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी वही भक्तगण जय बाबा री उद्घोष के साथ नाचते गाते भगवान की स्तुति कर रहे थे। सोमवार को प्रातः काल आचार्य बालकृष्ण शर्मा ने बाबा रामदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और कलश स्थापना के धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के अंतर्गत हवन में पुरुष सूक्त से ग्यारह सो आहुतियां दी गई। आचार्य द्वारा मूर्तियों का स्नापन और जलादि वास किया गया। तथा साथ ही में पुष्पादि वास किया गया।
बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रविवार से पांच दिवसीय हवन पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। आगामी बुधवार को संघ एवं जागरण का आयोजन होगा एवं गुरुवार को श्री बाबा रामदेव की मूर्ति स्थापना की जाएगी।

Don`t copy text!