Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-जानलेवा हमला करने वाले अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार चाकूबाजी कर एक व्यक्ति को किया था घायल।

 

वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।हाइवे पर स्थित प्रताप होटल पर गत दिनो बाईक सवार तीन व्यक्तियों ने रात्रिकालीन रावतिया निवासी लादूलाल भील पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल किया जिससे लादूलाल को जिला चिकित्सालय रैफर कर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
थानाधिकारी कैलाशचंद्र पालीवाल ने बताया की लादूलाल पिता भेरूलाल भील निवासी रावतिया ने उपस्थित होकर थाने मे एक रिपोर्ट दी, जिसमे बताया की दिनांक 31 जनवरी को मे और मेरा दोस्त राजमल दोनो राजमल के खेत पर सिंचाई कर रहे थे। रात्री करीब 1 बजे के आसपास हम दोनो प्रताप होटल पर चाय पीने के लिये गये वहा पर तीन युवक एक मोटरसाइकिल लेकर आये जिन्होने होटल पर खाना खाया। मे होटल के बाहर लगी आग की धूणी पर ताप रहा था। तीनो युवक भी खाना खाने के बाद धूणी पर तापने के लिये आ गये। उनमे से एक युवक ने मूझे कहा की मूझे देखकर क्यो घूर रहा है, मेने उनको कहा की मे घूर कर नही देख रहा हूँ। इसी बात को लेकर उक्त तीनो व्यक्ति मेरे साथ लडाई झगडा करने लग गये तभी उनमे से एक व्यक्ति ने अपनी जेब से चाकू निकालकर मेरे गले पर वार कर दिया मे अपनी जान बचाकर होटल के अंदर जाने लगा तो तीनो व्यक्तियों ने मूझे रोककर नाक व दाहिनी आंख पर वार कर दिया व मोटरसाइकिल लेकर वंहा से भाग गये। मेरे गले, आंख व नाक से काफी खून निकलने लगा जिस कारण मौजूद राजमल भील ने गांव के लोगो को सुचित किया।
मौके पर पप्पूलाल भील व रामेश्वर भील आये जो मूझे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूपालसागर लेकर आये वंहा पर उपस्थित चिकित्सक द्वारा मूझे रैफर किया गया। मूझे महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर ले जाकर मेरा ईलाज कराया गया। उन अज्ञात व्यक्तियों ने मुझे जान से मारने की नियत से चाकू से जानलेवा हमला किया। पुलिस द्वारा उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण संख्या 17/2024 धारा 307, 341, 323/34 भा. द. स. मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक चितौड़गढ़ राजन दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा के आदेशानुसार सीओ वृत कपासन बुद्धराज के सुपरविजन मे थानाधिकारी भूपालसागर कैलाशचंद्र पालीवाल के निर्देशन मे गठित टीम हेड कानि. जगपाल सिंह, हेड कानि. साइबर सेल चितौडगढ राजकुमार, कानि. बाबूलाल, कानि. साइबर सेल चितौडगढ रामनरेश, कानि. साईबर सेल चितौडगढ कमलेश, कानि. चन्द्रसेन ,कानि. भंवरलाल ने घटनास्थल के बीटीएस लिये जाकर होटल पर लगे सीसी टीवी फुटेज चैक किये। बीटीएस काॅल डिटेल विश्लेषण के आधार पर संदिग्ध नंबरो का अवलोकन किया, जिसमे घटना मे सरिक वांछित मुल्जिम भगवतीलाल पिता रोशनलाल रैगर उम्र 23 वर्ष निवासी गली नम्बर 8 स्वराज नगर विशाल मेघा मार्ट के पीछे मांछला मंगरी थाना सुरजपोल उदयपुर को बा पर्दा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे साथी मुल्जिम देवा पाचीं व आसिफ खान के बारे मे पुछताछ कर तलाश जारी की।

Don`t copy text!