Invalid slider ID or alias.

ग्राम पंचायतों में सरपंच ने की अनिश्चित कालीन तालाबंदी।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत आकोला सहित गुरुवार से भुपालसागर की 19 ही ग्राम पंचायतो के सरपंचों ने तालाबंदी कर दी। सरपंच अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने बताया कि 21 जनवरी गुरुवार से अनिश्चितकालीन के लिए ग्राम पंचायत के तालाबंदी की गई। राजस्थान सरपंच संघ के आव्हान पर तालाबंदी की गई है, तथा जबतक सरकार यह पीडी अकाउंट का आदेश वापस नहीं लेती और ग्राम पंचायत को स्वतंत्र अधिकार नहीं देती है तब तक सरपंच इसका विरोध करेंगे और ग्राम पंचायत पर तालाबंदी रहेगी।


सरपंच अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि भुपालसागर पंचायत समिति के सरपंचों ने इस संबंध में विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। गौरतलब है कि सरपंच के द्वारा ग्राम पंचायत के तालाबंदी होने से ग्राम विकास अधिकारी (सचिन) सहायक सचिव, रोजगार सहायक पंचायत सहायक, एलडीसी भी ग्राम पंचायत के तालाबंदी होने से पंचायत से बाहर हुए। ग्राम पंचायत के तालाबंदी होने से ग्रामीणों को पंचायत से होने वाले कई कार्य करवाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। पंचायत के तालाबंदी से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।

Don`t copy text!