Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-आकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी सुचारू करने के लिए दिया ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। चित्तौड़गढ़ जिले का सबसे बड़ा गाँव (नवनियुक्त नगरपालिका) जहां करोड़ों रूपये लगा कर बिल्डिंग (भवन) तो बन दिया लेकिन सुविधाओं से आज भी वंचित है, जहां स्टाफ़ की भी कमी मरीजों को खलती है। 17 जनवरी बुधवार को जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों ने मिलकर विधायक, प्रधान, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाॅक्टर कन्हैया लाल मीणा को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग भवन बने को दो वर्ष बीत गया है लेकिन यहाँ मृत लोगों के लिए पोस्टमार्टम के लिए भुपालसागर जाना पड़ता है, जिससे आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पिछवाडे में ही पुराने अनुपयोगी भवन में मोर्चरी का कार्य शुरू हो सकता है। ताकि आमजन को इससे राहत मिल सके। पोस्टमार्टम मोर्चरी के लिए ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में वाइस चेयरमैन भेरूलाल जाट, योगेन्द्र गिरी गोस्वामी, पार्षद बंशीलाल रैगर, चंद्रप्रकाश यादव, पूर्व प.स. सदस्य मुकेश रैगर, भगवती लाल नाई, राजकुमार आचार्य, गोपाल लाल तेली, मदनलाल छीपा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Don`t copy text!