वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आकोला में अणुव्रत विश्व भारती समिति सुरत ने अणुव्रत अनुशासन का आचार्य श्री महाश्रमण जी के तत्वावधान में अणुव्रत अमृत वर्ष में आचार्य श्री तुलसी द्वारा रचित अणुव्रत गीत संयममय जीवन हो, को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस गीत का 18 जनवरी 2024 को विश्व व्यापी संघान करने का बीड़ा उठाया है सुबह 6 से 6:00 बजे से सायं 10:30 बजे तक तेरापंथ युवक परिषद आकोला द्वारा कल गुरूवार को अणुव्रत गीत महा संघान का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी को पूरे भारत भर में करोड़ों छात्र-छात्राऐं विद्यालयों व विभिन्न जगहों पर अणुव्रत गीत का संज्ञान करेंगे। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आकोला में आचार्य श्रीमहाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी प्रसन्न ययशा के सानिध्य में आकोला एवं आसपास में विभिन्न जगहों पर अणुव्रत गीत महासंघान का कार्यक्रम रखा है।
साध्वी श्री जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है कि मानव मात्र एवं विशेष रूप से नव पीढ़ी में छोटे-छोटे संकल्प से जीवन को कैसे बदला जा सके।आगे बताया कि नैतिकता प्रमाणिकता को व्यवहारिक जीवन में करने से अपने से हम अपना जीवन खुद बदल सकते हैं। सर्वप्रथम 9:45 बजे पर केपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल 10:30 बजे बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं 12:30 बजे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अणुव्रत गीत महासघान का कार्यक्रम साध्वी श्री जी के सानिध्य में रहेगा। इसके अलावा साइबर एकेडमी एवं आसपास के विभिन्न स्कूलों में स्कूल स्टाफ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।