Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-चार चोखला तेली द्वारा प्राण प्रतिष्ठा एवं नौ कुंडीय महायज्ञ।

 

वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ डेस्क।

भीलवाड़ा। चार चोखला तेली समाज द्वारा झरना महादेव प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा एवं नौ कुंडीय महायज्ञ का आयोजन करवाया जा रहा है।
अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली ने बताया कि, चार चोखला तेली समाज विकास समिति श्री शनि देव महाराज मंदिर झरणा महादेव द्वारा शिव परिवार नवग्रह की प्राण प्रतिष्ठा एवं संत शिरोमणि श्री राजूराम जी महाराज की मूर्ति स्थापना का महोत्सव एवं नौ कुंडीय महायज्ञ का राष्ट्रीय क्रांतिकारी गौभक्त उपासक संत श्री गोपालानंद सरस्वती जी (जगदीश गोपाल जी) महाराज के द्वारा भव्य शुभारंभ होगा। झरना महादेव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्याम लाल तेली ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ का शुभारंभ यज्ञ मंडप में अग्नि प्रवेश कर किया जाएगा। महंत श्री मनसुखदास जी महाराज (पिता का खेड़ा), साध्वी लीला साहिब (संग्रामगढ), 1008 साध्वी देवगिरी छौबावड़ी (हमीरगढ़) का होगा आगमन। गुरुवार सुबह 10 बजे होगा समर महोत्सव। इसे लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। संतो की शोभायात्रा ढोल नगाड़े, बैंड बाजे, के साथ मोड़ का निंबाहेड़ा चौराहा से शुरू होकर झरना महादेव यज्ञ स्थल तक पहुंचेगी। पांच दिवसीय इस आयोजन को लेकर मंदिर पर आवश्यक सजावट की गई तथा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन सहित सभी व्यवस्थाएं पांच दिन तक सुचारू, चार चोखला तेली समाज की ओर से रहेगी।

Don`t copy text!