वीरधरा न्यूज़।पारसोली@ श्री तरुण सिंह।
पारसोली।कस्बे के नई आबादी में बीते चार दिन से पेयजल सप्लाई गबड़ाई हुई है। नई आबादी में चार दिन से पेयजल आपूर्ति पूरी नहीं की जा रही है। पेयजल सप्लाई नहीं होने से नई आबादी में पेयजल संकट गहरा गया है। नई आबादी वालो के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को मजबूरन चार सौ से पांच सौ रुपये प्रति टैंकर देकर पानी मंगवाना पड़ रहा है। ग्रामीणों के साथ-साथ गांव में पशुओं के लिए भी पीने का पानी नहीं है। पानी की खेलियां सुखी पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है परन्तु अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। नई आबादी में इसकी वजह से आवारा पशुओं के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। आवारा पशु प्यास के मारे इधर-उधर घूम रहे हैं। ग्रामीण गोपाल सिंह सांखला ने बताया कि अगर समय रहते पेयजल सप्लाई नहीं सुधारी गई तो ग्रामीणों के सामने और ज्यादा संकट खड़ा हो जाएगा। फिर मजबूरन ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।
Invalid slider ID or alias.