Invalid slider ID or alias.

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिवीर का समापन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने की शिरकत।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।


आकोला। हर जनकल्याणकारी योजनाओं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि गारन्टी है यह विचार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी ने भूपालसागर पंचायत समिति परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के समापन समारोह में उपस्थित लाभार्थीयों के समक्ष व्यक्त किये। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी थे। अतिविशीष्ट अतिथि विधायक अर्जुन लाल जीनगर थे। वहीं अध्यक्षता प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत ने की। भाजपा जिलाध्यक्ष मीठु लाल जाट, जिलाप्रमुख भूपेन्द्र सिंह बड़ोली, उपप्रधान प्रतिनिधि देशराज गुर्जर, विकसित भारत संकल्प यात्रा संयोजक नरेन्द्र पोखरना, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मेनारिया, स्थानीय सरपंच प्यारचन्द भील, भाजपा नेता लीलाधर जोशी, एडवोकेट रुपसिंह राणावत, ज़िलामत्री कर्नल सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष विजय बाफना, कांकरवा संरपच प्रतिनिधि गोर्वधन सिंह चौहान, आकोला वाइस चेयरमैन भेरूलाल जाट, दशरथ मेनारीया, माधव लाल जाट, कन्हैया लाल चपलोत, पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण अहीर, सुरेशचन्द्र गाडरी आदि विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अर्चना बुगलिया, तहसीलदार अंकित सामरीया, विकास अधिकारी मांगी लाल, सीबीईओ सुरेशचन्द्र योगी, एसीबीईओ लक्ष्मण सिंह चुण्डावत एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रदेशाध्यक्ष ने सर्वप्रथम गौशाला में राज्य सरकार द्वारा पशुओं के लिए 15 लाख से निर्मीत पशु आश्रय स्थल का लोकार्पण एवं पंचायत समिति प्रधान राणावत द्वारा 5 लाख कि बाउण्डरी वाल का शिलान्यास किया। ततप्श्चात जोशी ने आजाद चोक स्थित चारभुजानाथ के दर्शन किये। वहां से जोशी पंचायत समिति परिसर पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोशी का गर्मजोशी से ढोल मांदल थाली एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। शिविर का जोशी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। तत्पश्चात जोशी ने पांडाल में उपस्थित लाभार्थीयों को बधाई देते हुए कहा कि बीते चुनाव में आपने कमल के पक्ष में मतदान करके प्रधानमंत्रीजी कि गारन्टी को औश्र ताकत दी है। जोशी ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम गिनाते हुए प्रधानमंत्रीजी द्वारा दिये जाने वाले अतिरीक्त लाभ के बारें में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें किसान सम्मान निधी, उज्जवला योजना, आवास योजना, मातृत्व योजना, स्वच्छ भारत मिशन, किसान सोलर योजना आदि कई योजनाओं के बारें में विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चखत कृशि विभाग द्वारा ड्रोन से छिडकाव का लाईव डेमों दिखाया गया जिसका जोशी ने बटन दबाकर शुभारम्भ किया।
विधायक जीनगर ने प्रधानमंत्री द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के अर्न्तगत अन्न प्रासन्न, गर्भधात्री महिला एवं बच्चों के जम्म दिवस मनाने को लेकर समस्त योजनाओं का भौतिक रूप से संचालन करते हुए बच्चे बच्चियों का तिलक माल्यार्पण किया तथा माताओं का सम्मान किया।
पंचायत प्रसार अधिकारी देवी लाल जाट ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 29 हजार के लगभग लाभार्थीयों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है। लाभार्थीयों ने अलग अलग योजनाओं कहानी अपनी जुबां से व्यक्त की। जिसमें सोलर योजना, गर्भवति महिला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, केंचुवा पालन से जैविक खाद बनाना आदि। समापन समारोह में अतिथियों ने कुल कार्मीकों को अपने कार्यक्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने पर 125 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Don`t copy text!