Invalid slider ID or alias.

नागौर-कोयला जलाकर तपते समय जहरीली गैस बनने से एक कि मौत चार बेहोश।

वीरधरा न्यूज़।थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।

थांवला। चौकीदार मोहल्ले में दिल दहलादेने वाली घटना से कस्बे में शोक कि लहर छा गई। कड़ाके कि ठंड से बचने का जतन करता एक गरीब परिवार आंसुओ में डूब गया। मृतक के पुत्र महेंद्र बावरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार से है कि रात्रि के समय ठंड तेज होने पर पूरा परिवार एक जगह बैठकर आलावा ताप रहे थे। अलाव तापने के लिए सिगड़ी में लकड़ी व कोयला जला रखा था। इस गरीब परिवार के सदस्य अलाव तापकर सर्दी पर काबू पाने के जुगाड़ में थे और सर्दी तेज होने से सिगड़ी में कोयले डालकर सो गए। परिवार को लगा कि रातभर ताप मिलता रहेगा तो ठंड से बचा जा सकता है। पर काल बनी सिगड़ी से रातभर जहरीली गैस बनती गई और पूरा परिवार नींद में बेहोश होते गए। अलसुबह ज़ब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के अन्य लोगो नें कमरे का दरवाजा खतखटाया। कोई जबाब नहीं मिलने पर दरवाजा खोला तो एक ही परिवार के पांच सदस्य बहोशी हालत में मिले। सूचना पर पुलिस सहित आसपास के लोगो कि भीड़ लग गई। तुरंत सभी लोगो को थांवला के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहाँ 57 वर्षीय जसोधा उर्फ़ कमला पत्नी रूपाराम बावरी को मृत घोषित क़र दिया। वही मृतक कमला का पति रूपाराम बावरी 60 वर्ष और पुत्रवधु 25 वर्षीय पूजा सहित पौत्र पियूष 5 वर्ष और पौत्री प्रियांसी 3 महीना को प्राथमिक उपचार कर अजमेर रेफर क़र दिया। महगाई के दौर में बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले इस गरीब परिवार पर अचानक दुखो का पहाड़ टुटा है। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। थांवला पुलिस मामले कि जांच में जुटी है।

Don`t copy text!