Invalid slider ID or alias.

राशमी-मुमुक्षु दीक्षार्थी कन्हैया लाल जैन का अभिनंदन किया।

वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री आजाद मंसूरी।


राशमी। श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ पहुँना की तरफ से कन्हैया लाल जैन का महावीर भवन पहुँना में अभिनंदन किया गया एवं पूज्य गुरुदेव श्री वेणी चंद जी महाराज साहब का संपत्ति दिवस भी मनाया गया।
संघ मंत्री हेमंत नाहर ने सबका स्वागत करते हुए बताया कि पूज्य गुरुदेव श्री वेणी चंद जी महाराज साहब एवं दीक्षार्थी मुमुक्षु कन्हैया लाल का जन्म स्थान पहुँना नगर ही हैं। इन दोनों महान आत्माओं के कारण पहुँना का नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है, व्यसनमुक्ती के प्रबल प्रेरक जिन शासन गौरव आचार्यश्री हीरा मुनि महाराज साहब के सानिध्य में 16 जनवरी 2024 को जोधपुर में दीक्षा ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ पहुँना तेरापंथी सभा पहुँना एवं संपूर्ण ग्राम वासियों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया समारोह में राशमी,नेवरिया, आमली, बरड़ोद,भीलवाड़ा आदि स्थानों से श्रावक उपस्थित रहे। कन्या मंडल, महिला मंडल द्वारा स्वागत गीतिका की प्रस्तुत दी गई।
इस अवसर पर कन्हैयालाल जैन ने कहा कि मुझे इस पहुँना की भूमि पर जन्म लेने का गर्व है मैं इस पहुँना की भूमि पर जन्म देने वाले माता-पिता को प्रणाम करता हूं उनका उपकार में कभी नहीं भूल सकता। जीवन को सफल अगर बनाना है तो संयम पथ पर चलना आवश्यक है। समारोह में कुंदन बिरानी, भरत जैन, रेणु जैन, अंजली जैन, बंसीलाल, जय श्री आदि ने विचार व्यक्त किये समारोह का संचालन महावीर रांका ने किया।

Don`t copy text!