Invalid slider ID or alias.

सेवानिवृत्ति अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।


जाशमा।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़वाई (पीईईओ मुरला) के प्रधानाध्यापक रूपलाल मेघवाल की 33 वर्षीय गौरवमय राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर सांडेश्वर महादेव ताना मे सेवानिवृत्ति एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ भूपालसागर सुरेश चंद्र योगी थे।
अतिथियों ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को सराहा एवं भावी जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।आपने शिक्षा विभाग में अमूल्य सेवाएं दी।
शैक्षिक, सह-शैक्षिक और भौतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
आपने बाड़मेर व जैसलमेर में चित्तौड़गढ़ जिले का कंटिजेंट लीडर के रूप में प्रतिनिधित्व किया।
आपकी उत्कृष्ट सेवाओं से विभाग ने आपको उपखंड स्तर पर सम्मानित किया।
शिक्षा विभाग में रहते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अनेक प्रतिभाओं को निखारा।
इसका एक उदाहरण आपसे प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर हिंगवानिया का विद्यार्थी अशोक कुमार रेगर जो आज मुरला पीईईओ के रूप में सामने हैl
अपने कुशल नेतृत्व से विभाग की विभिन्न जिम्मेदारियां को ईमानदारी से निभाया। खेलकूद प्रतियोगिता, बड़वाई ग्राम वासियों के सहयोग से वाकपीठ का सफल आयोजन किया। आपने गरीब एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने हेतु समय-समय पर नकद पुरस्कार व विभिन्न माध्यम से प्रोत्साहित किया। आप सामाजिक कार्य एवं भामाशाह के रूप में भी सक्रिय रहे। यह विचार उपस्थित वक्ताओं द्वारा आपकी सराहनीय सेवाओं के उपलक्ष में व्यक्त किए गए। इस अवसर पर गौशाला में गायों हेतु ₹5100 और जरूरतमंदों को कंबल वितरण हेतु 11000 रुपए , खेलकूद प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाली टीमों व प्रतियोगिता आयोजन कमेटी को ₹9000 नकद पुरस्कार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरला एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़वाई में एक-एक अलमारी भेंट की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री रघुनाथ आश्रम ढालोप जिला पाली के महंत श्री बालक नाथ जी, आकोला अखाड़ा के महंत श्री बजरंग दास जी त्यागी, रामलाल जी महाराज सांडेश्वर महादेव ताना, जिला परिषद सदस्य शंभू लाल गाडरी, पूर्व प्रधान भीमसिंह झाला, गुंदली सरपंच रामसिंह रायपुरिया, कानड़खेड़ा सरपंच मदनलाल भील, पूर्व सरपंच शंभू लाल मेघवाल, भूरालाल गाडरी बड़वाई, शिक्षा विभाग से पीईईओ जगदीश चंद्र द्विवेदी पटोलिया, मुस्ताक अहमद शाह कानड़ खेड़ा, कन्हैयालाल मेनारिया चोरवड़ी, अशोक कुमार रेगर मुरला, भीमलाल मेघवाल मेनार, सुभाष चंद्र कुमावत, पेंशनर समाज के अध्यक्ष मदनलाल विजयवर्गीय, शारीरिक शिक्षक वाकपीठ जिला अध्यक्ष तिलकेश कुमार आचार्य, अंबेडकर शिक्षक संघ प्रदेश मंत्री रतनलाल खटीक, मंदसौर से अंबालाल मेघवाल खेमपुर से लोगर लाल मेघवाल, पूर्व थानाअधिकारी गणपत लाल तेली छोटी सादड़ी, पूर्व सचिव मोहनलाल मीणा सागवाड़ा, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति पूर्व उप सरपंच हीरालाल तेली, अशोक कुमार पोखरना, गोपाल सहलोत पुखराज हिंगड़, सज्जन सिंह चारण, मांगीलाल गाडरी, समाज के प्रतिष्ठित कालूराम अमरपुरा, भेरुलाल नपानिया, भगवान भोपाजी घोड़ा खेड़ा,भूतपूर्व सैनिक मोहनलाल मेघवाल, नंदलाल उमंड कालू सुरखंड, किशोर करजाली, नाथू वाना, चंपालाल रूंदेड़ा ,मोहन जी सुरखंड रहे।
परिवारजन भाई भगवान लाल, रामचंद्र, जय राम और बहन मांगी बाई ने अतिथियों का साफा, सोल व उपरना द्वारा स्वागत अभिनंदन किया और इस कार्यक्रम में रिश्तेदार व समाजजन मित्रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुरला शिक्षा परिवार, बड़वाई विद्यालय स्टाफ व ग्रामवासी बड़वाई उपस्थित रहे।
आशुकवि पारसमल स्वर्णकार एवं भेरूलाल रैदास हिंगवानिया ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन तिलकेश कुमार आचार्य द्वारा किया गया।

Don`t copy text!