Invalid slider ID or alias.

डिडवाना-गौचर भूमि पर अवैध मिट्टी खनन को लेकर कारवाई के नाम पर प्रशासन कर रहा लीपापोती।

वीरधरा न्यूज।नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।


डीडवाना/ कुचामन।मीठड़ी कस्बे के रेलवे लाईन से उस पार हाई स्पीड टेस्ट ट्रायल ट्रेक का निर्माण हो रहा है। गत दिनो मीठड़ी गौचर भूमि से अवैध मिट्टी खनन कर ट्रेक निर्माण में प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया। ज्ञात रहे कि 27 दिसंबर को अवैध मिट्टी खनन का पता चला। 28 दिसंबर को खबर प्रकाशित हुई। खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया। 30 दिसंबर को तहसीलदार सतीश राव में मौका स्थिती पर पहुंच कर पाया की ठेकेदार के कार्मिको ने गौचर भूमी के खसरा नम्बर 715 में अवैध खनन किया है।ठेकेदार के खिलाफ नावां थाने में मीठड़ी पटवारी के नाम नायब तहसीलदार के मार्फत तीस दिसंबर को एफआईआर दर्ज करवाई गई। पर नावा थाना प्रभारी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। वही 2 जनवरी को माइन्स विभाग टीम ने आकर मौके पर अवैध मिट्टी खनन भूमी का मापन किया। पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।प्रशासन कारवाई में ढीलाई व लीपापोती करने में जुटा हुआ है।शीध्र कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणो बताया कि रेल मंत्रालय व न्यायालय की शरण ली जायेगी। ग्रामीणो ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि गायो का हक खाने वाले ठेकेदार के खिलाफ प्रशासन शीघ्र कारवाई करे।क्योकि इससे मीठड़ी सत गोपाल गौशाला में करीब चार सौ गाये, पशु पालक सैकड़ो भेड़, बकरियां व लावारिस गौवंश इसी गौचर भूमि में चारा चर कर पेट भरती है। अवैध मिट्टी खनन से गायो के लिए भविष्य में चारे का संकट पैदा हो सकता है।

Don`t copy text!