वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
टोंक/सवाई माधोपुर। सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया ने नगर पालिका कार्यालय के सभागार बौंली में गुरुवार को एक जनसुनवाई कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में आमजन ने सांसद को विद्युत, पेयजल, सड़क व अतिक्रमण सहित अनेको समस्याओं से अवगत कराया। जनसुनवाई के दौरान नगर पालिका सभागार में बौंली एसडीएम विनीता स्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी, पंचायत समिति प्रधान कृष्ण पोसवाल, विकास अधिकारी नवीन गौड़, भाजपा नेता राजेंद्र मीणा प्रधान, ओमप्रकाश डंगोरिया हनुमत दीक्षित व राजेश गोयल सहित अनेको लोग उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान आमजन की सुनवाई करने के बाद उपस्थित सभी लोगों को आस्वस्थ करते हुए क्षेत्रीय सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया ने बताया कि विद्युत सुधार के लिए केंद्र से 135 रुपए का बजट पास कराया गया है जिससे किसानों को 12से 15 घंटे व घरेलू बिजली 24 घंटे उपलब्ध हो सकेगी एवं पेयजल व सिंचाई के लिए 4023 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिससे ईआरसीपी योजना के तहत पूरे सवाई माधोपुर जिले को चंबल नदी से सिंचाई व पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान करीब 50 वर्षों से अपनी कैबिने रखकर आजीविका चला रहे नगर वासियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी चेतन कुमार जैन पर दबंग लोगों से मिलकर नाला निर्माण के बहाने केबिनों में तोड़फोड़ करने व हटाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर हंगामा खड़ा कर दिया स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बौंली सीओ मीना मीणा, सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा एवं समाजसेवी ओमप्रकाश जोशी ने उत्तेजित लोगों को समझाकर शांत किया एवं इस पर विचार करने का भरोसा दिलाया।