Invalid slider ID or alias.

कपासन-मेल नर्स अनिल कुमार खींची के स्थानातरण पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन जन प्रतिनिधि भी पक्ष में।

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन। शनि महाराज क्षैत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शनि महाराज पर कार्यरत मेल नर्स अनिल कुमार खींची का लगातार दूसरी बार स्थानातनरण अन्यत्र करवाने से क्षैत्र वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। प्रसिद्ध शनि महाराज आली क्षैत्र में चिकित्सा सुविधा के क्षैत्र में अनिल कुमार खींची ने लोकप्रियता हासिल की है। क्षैत्र में ब्लॉक मुख्यालय कपासन के अलावा कोई चिकित्सा सुविधा नहीं है साथ ही इस क्षैत्र में अनिल कुमार खींची ने आम जन को काफी राहत प्रदान कर रखी है। आम जन का कहना है कि खींची की नियुक्ति के बाद क्षेत्र में चिकित्सा संबंधी सेवाओं में काफी राहत है। हमें दूर दराज भटकना नहीं पड़ता है साथ ही जैसे ही आम जन को पता चला की मेल नर्स का स्थानांतरण हो गया है तो आसपास क्षेत्र के लोग दौड़ पड़े साथ ही चिकित्सालय का घेराव स्थानांतरण का विरोध किया। आम जन ने बताया कि हमें बेहतरीन सेवाएं मिल रही है यदि प्रशासन स्थानांतरण स्थगित नही करता है तो हमे मजबूरन जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देना पड़ेगा।
ग्राम पंचायत हथियाना सरपंच प्रतिनिधि भंवर लाल खटीक एवम् ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाट ने आम जन को आश्वासन दिया की हम सभी मेल नर्स अनिल कुमार खींची की चिकित्सा सेवा से खुश हैं साथ ही आम जन के साथ है उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए समुचित न्याय दिलाएंगे।
इस अवसर पर सैंकड़ों महिला पुरुषों ने चिकित्सालय परिसर में धरने पर उतर आए।

Don`t copy text!