वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा। भारत सरकार की संस्था भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) नई दिल्ली के अधीन कार्यरत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविका नगर, मालपुरा (टोंक) द्वारा वैज्ञानिक संगोष्टी एवं प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को दौसा जिले के ग्राम हापावास, चुडियावास, मलवास में आयोजित किया गया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि दौसा सांसद जसकौर मीना, विशिष्ट अतिथि बनवारी लाल जाट, निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र, दौसा एवं डॉ.अरुण तोमर, निदेशक केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविका नगर, मालपुरा (टोंक) उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद जसकौर मीना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जसकौर मीना ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा निर्मित यह संस्थान अनुसूचित जनजाति पूर्वी योजना के अंतर्गत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविका नगर, मालपुरा (टोंक) के नाम से जाना जाता है उन्होंने कहा कि हापावास, चुडियावास, मलवास ग्राम पंचायत में ऐसी विधवा महिलाएं जिनकी आयु 40 वर्ष है उन महिलाओ के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता की हमारी योजना है । प्रत्येक महिलाओ को एक पशु आहार एवं पशु ओषधि का किट और उत्तम नस्ल की दो- दो बकरिया दी जाएगी जिससे वे अपना जीवनयापन कर सके साथ ही भेड़ पालको को उत्तम नस्ल मालपुरा के भेड़ मेढ़ा का वितरण किया गया । भेड़ पालक अपनी भेड़ो की नस्ल में सुधार कर अपनी आर्थिक उन्नति में भागीदार बन सके । इस मौके पर उन्होंने इस योजना की विभिन्न वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन दौसा लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा में आयोजित करवाने के लिए अरुण तोमर से आग्रह किया । उन्होंने कहा कि यह योजना टीएसपी क्षेत्र की योजना है यह पूर्वी राजस्थान में पहली बार दौसा संसदीय क्षेत्र में आयोजित की गई है । इस दौरान हापावास सरपंच के केशन्ती मीना की तरफ से गर्म कम्बलों का वितरण किया गया तथा बनवारी लाल जाट ने कृषि सम्बधित योजनाओ की जानकारी दी।