Invalid slider ID or alias.

दौसा में एनएसयूआई के तत्वावधान में छात्रों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित।

वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा। एनएसयूआई द्वारा सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के निर्देश पर पंडित नवल किशोर स्नातकोत्तर पीजी महाविद्यालय दौसा में एनएसयूआई दौसा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अक्षित शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज में ऑफलाइन कक्षाएँ शुरू होने के पहले छात्र छात्राओं को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किया गया । गौरतलब है कि केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश के बाद सोमवार को कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो गई। इसे लेकर एनएसयूआई दौसा के जिला उपाध्यक्ष अक्षित शर्मा ने दौसा जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय में पहले दिन सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं को मास्क एवं सैनिटाइजर बांटे। एनएसयूआई दौसा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अक्षित शर्मा ने बताया इस कोरोना काल में मास्क और सैनिटाइजर खुद के लिए भी और दूसरों के जीवन के लिए भी बहुत उपयोगी है। उन्होंने महाविद्यालय में आए सभी छात्र छात्राओं को प्रतिदिन मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष अक्षित शर्मा , छात्र नेता विक्रम सिंह राजवास, राजेंद्र हर्षाणा ,करण कालोता, देवेंद्र बैराड़ा, शिवदान मुणडकसया, भीम सिंह, नवीन, मोहित सबलपुरा ,टीकम पोसवाल, पवन, अमित , दिलकुश ,मनीष, प्रेम सैन आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Don`t copy text!