Invalid slider ID or alias.

दिवंगत उपनिरीक्षक सीमा शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि, प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल एसपी से मिलकर मामलें के जल्द खुलासे के लिए की मांग।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@श्री राहुल भारद्वाज।

दौसा । दौसा की रसोई संस्थान द्वारा मंगलवार को नेहरू गार्डन, दौसा में हाल ही दिवंगत हुई कोतवाली थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दौसा के सैकड़ों युवाओं ने एकत्रित होकर दिवंगत सीमा शर्मा को नम आँखों से श्रद्धांजली दी।
संस्थान के संस्थापक मनोज राघव ने बताया कि पिछले वर्ष आज ही के दिन 19 जनवरी 2020 को पुलिस रक्षक सम्मान समारोह में दबंग पुलिस ऑफ़िसर सीमा शर्मा को उनकी सेवा व कर्तव्य निष्ठा के लिए रक्षक सम्मान से सम्मानित किया था किन्तु दुर्भाग्य से आज एक वर्ष बाद उसी दिन 19 जनवरी 2021 को उनके लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करना पड़ रहा है जो कि दुःखद अनुभूति है। राघव ने कहा कि सीमा शर्मा के देहांत के बाद उनके परिचितों से बात करने पर तथा आमजन में चल रही चर्चाओं से उनकी दुर्घटना में मृत्यु हो जाना यह एक संदेहास्पद मामला लग रहा है। दौसा की आम जनता की संतुष्टि के लिए पुलिस द्वारा सीमा शर्मा के केस की गंभीरता से जाँच कर जल्द से जल्द ख़ुलासा करना चाहिए ताकि लोगों को जानकारी मिल सके कि यह सड़क दुर्घटना एक साज़िश थी या एक सामान्य दुर्घटना थी । उन्होंने कहा कि जब तक इस राज से पर्दा नहीं हटेगा तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। इसके अलावा पुलिस द्वारा मामले का जल्द ख़ुलासा नहीं होने पर उनके द्वारा पुलिस महानिदेशक राजस्थान को ज्ञापन देकर इस केस की जाँच आईपीएस (IPS ) स्तर के अधिकारी से करवाने की माँग की जाएगी।
सभा के बाद प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस उपअधीक्षक दौसा अनिल सिंह चौहान से मिलकर इस केस की निष्पक्ष जाँच कर जल्द ख़ुलासे की माँग की है ।
इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में पंडित राधेश्याम शर्मा, परमानंद शर्मा, नवल खंडेलवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, बनवारी लाल बैरवा, आलोक जैन, हितेश शाहरा, नमन रावत, इकराम पार्षद, आचार्य आशीष शर्मा, त्रिलोक शर्मा, राजेन्द्र रैसवाल, संतोष हरियाणा, पृथ्वीराज जैमन, मोहसिन पठान, घनश्याम दुसाद, वेद प्रकाश जोशी, गुरू प्रताप सिंह राजावत, मदन मीणा, मेघ सिंह, संतोष जांगिड़, देवेंद्र सिंह, कौशल सिंह, आशीष शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, शब्बीर पार्षद, आरिफ़ ख़ान, निशाद ख़ान, ख़ान, गोपालसिंह, अलाउद्दीन ख़ान, शादाब खान, नदीम खान, जावेद खान, साहिल खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Don`t copy text!