Invalid slider ID or alias.

विकास के माध्यम से वोटों का कर्ज उतारुगा- मुरारी लाल मीणा।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा। दौसा विधानसभा के ग्राम चोरड़ी, बिशनपुरा, वापी मे ग्राम पंचायत भवनों की नीवं व काबलेश्वर में कक्षा कक्षाओं के लोकार्पण समारोह में बोलते हुए स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्रशासन की स्थानीय इकाई ग्राम पंचायत को मजबूती प्रदान करने में किसी भी प्रकार से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी । ग्राम पंचायत प्रशासन की रीड होता है ग्राम पंचायत सुसज्जित और स्वच्छ होगा तो इससे गांव की स्थिति का आकलन हो जाता है , मीणा ने कहा कि आप लोगों ने मुझे विधायक बनाते समय जो सपना देखा है उसे पूरा करने में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोडूंगा । आपके सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात आपके साथ खड़ा हूं इसके लिए ग्राम स्तर पर सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य सेवा का विस्तार तथा सुसज्जित ग्राम पंचायत भवन आपको देखने को मिलेंगे । ग्राम पंचायत स्तर पर सभी सुविधाएं मुहैया कराना मेरा लक्ष्य है ग्रामीण जन को आवश्यक सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो जाए इसके लिए उसे शहरों की ओर नहीं दौड़ ना पड़े ऐसी मेरी कोशिश है आप लोगों ने मुझे जो भारी वोटों से जिताया है उसका कर्ज आपके क्षेत्र में विकास की गंगा बहा कर दूंगा ।
इस अवसर पर घनश्याम भांडारेज, मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना , पूर्व प्रधान डीसी बैरवा, रामचरण नांगल बेरसी, कमलेश रोड़ा , रामनाथ राजोरिया, टिकेंद्र मीणा, रघुवीर दाँतोनिया आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Don`t copy text!