Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा स्टेशन पर क्रेन फेल होने से मालगाड़ी का वेनग गिरा दो लोग नीचे दबे, मॉकड्रिल की सूचना पर प्रसासन ने दिखाई मुस्तेदी।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा स्टेशन के आरओ डिपो में मालगाड़ी के वैगन को क्रेन ने उठाया हुआ था उसके नीचे दो लोग काम कर रहे थे, क्रेन फेल होने से वैगन निचे गिर गया जिससे वो नीचे दब गए, सूचना 3 बजकर 41 मिनिट पर मिली तो प्रसासन ओर रेलवे विभाग में हड़कम्प मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण वेन ओर दुर्घटना राहत गाड़ी चित्तौड़गढ़ मौके पर पहुची, सबसे पहले जिला चिकित्सालय कोतवाली के यहाँ से एम्बुलेंस पायलेट भगवान दास, नर्सिंग स्टाफ मोहम्मद वसीम 108 पहुची उसके साथ ही मीडिया ( भास्कर) मौके पर 4 बजकर 3 मिनिट पर पहुची, जिसके बाद पीडब्ल्यू आई, एमएमई, ओर उसके बाद आरपीएफ थाना चित्तौड़गढ़ से इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार, मय जाब्ता पहुचे, इसके बाद सूचना पर शंभूपुरा थानाधिकारी कैलाश चन्द्र सोनी मय जाब्ता सरकारी जीप अन्यत्र गई हुई थी तो प्राइवेट गाड़ी से 4: 20 पर मौके पर पहुचा, उसके बाद आदित्य सीमेंट से एम्बुलेंस 4:22 पर पहुची, जीआरपी थाना चित्तौड़गढ़ से 4:28 पर पहुची।
पुलिस प्रसासन ओर रेलवे प्रशासन, मीडिया आदि सभी मौके पर पहुचे तो पता चला कि यह सेफ्टी टीम द्वारा किया जाने वाला वार्षिक मॉकड्रिल था, जिस पर सभी ने राहत की सांस ली।
आरओ डिपो से 3 बजकर 41 मिनिट पर सूचना मास्टर ऑफिस शंभूपुरा को सूचना दी जहा से कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।
मौके पर चित्तौड़गढ़ से सेफ्टी टीम के सीनियर डीएसओ मुकेश कुक्लोरिया, केआर भाटी एसएनसी सिएनडब्ल्यू शंभूपुरा, चिप टीएनसी राजीव जोशी, गार्ड एसके शर्मा,चंद्रेश जैन एसएससी सीएन सब्ल्यू चंद्रेश जैन ओर सेफ्टी कौंसलर इंजीनियरिंग वसिष्ठ पांडे, सेफ्टी कॉन्सलेट ट्राफिक डीपी वर्मा मौके पर मोजुद रहे।
4 बजकर 47 मिनिट पर मॉकड्रिल डिक्लेयर की गई।
इसके बाद मैकेनिक ओर मेडिकल टीम द्वारा इकुमेंट का टेस्टिंग ओर रेडिनेन्स भी किया गया।

Don`t copy text!