Invalid slider ID or alias.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के तहत बैठक आयोजित हुई।

वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@ श्री पवन अग्रवाल।
डूँगला उपखंड क्षेत्र के चिकारडा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी में नरपत सिंह द्वारा बताया गया कि बैठक में खंड संघ राधेश्याम सोनी भादसोड़ा ,खंड कार्यवाहक धर्मेश जारोली, जिला महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख नरपत सिंह , उपखंड कार्यवाहक रतन लाल माली , सहकार्यवाहक मानसिंह भाटी ,खंड गोसेवा प्रमुख मदनलाल सुथार , खंड सामाजिक समरसता प्रमुख कन्हैया लाल खंडेलवाल , उपखंड निधि अभियान प्रमुख मनीष कुमार, कन्हैयालाल प्रजापत निधि अभियान सहप्रमुख , निधि प्रमुख मनीष कुमार उपस्थिति थे। बैठक का आयोजन सांवलिया जी धर्मशाला में किया गया। बैठक में लक्ष्मीलाल मेनारिया ने बताया कि राम मंदिर के निर्माण के लिए समस्त हिंदू समाज का योगदान आवश्यक क्योंकि इस जन्म भूमि के लिए लाखों राम भक्त बलिदान हुए। इसलिए मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक हिंदू परिवार से घर घर जाकर निधि समर्पण करने के लिए आग्रह किया जाएगा।
इस अवसर पर नरपत सिंह द्वारा बताया गया कि कमेटी का गठन पूर्व में ही कर लिया गया है । यहां तो चर्चा करनी है इस मौके पर ग्रामीणों के सुझाव सुने गए । निधि एकत्रित करने के लिए ग्रामीणों के नाम लिखे गए । चिकारदा में 20 ग्राम समाहित है । इस मौके पर दिनेश अग्रवाल ,मदन लाल खंडेलवाल, शोभाग मल छाजेड़, नानालाल सुथार , रामचंद्र सोनी , भगवतीलाल बोहरा , शांति लाल , लक्ष्मीलाल मेनारिया , मदन लाल सुथार, सुरेंद्र लक्षकार, हरिप्रकाश प्रजापत, रामेस्वरलाल खंडेलवाल , भेरूलाल खटीक , उदयलाल गुजर के साथ अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!