Invalid slider ID or alias.

11 हजार वोल्टेज की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में लगी आग; 6 लोग जिंदा जले, 36 झुलसे।

वीरधरा न्यूज़। जयपुर@श्री राहुल भारद्वाज।

जयपुर । प्रदेश के जालोर जिले में शनिवार रात करीब 10.45 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। नाकोड़ा में दर्शन कर लौट रहे जैन श्रद्धालुओं से भरी एक बस 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई और बस में आग लग गई। बस में अचानक लगी इस आग से 6 लोग जिंदा जल गए और 36 लोग झुलस गए। इनमें से ज्यादातर जालोर के जिला अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया। सभी लोग जैन समाज के हैं, जो नाकोड़ा तीर्थ से दर्शन करने के बाद अजमेर और ब्यावर लौट रहे थे।

ड्राइवर-कंडक्टर समेत 3 महिलाओं की मौत

इस दर्दनाक हादसे में ब्यावर की सोनल, सुरभि, चांद देवी, अजमेर के राजेन्द्र और ड्राइवर धर्मचंद जैन की मौत हो गई। कंडक्टर की भी मौत हो गई और जो लोग झुलसे हैं उनमें से कुछ ही की पहचान हो पाई है। इनमें जयपुर की प्रियंका, अजमेर की निशा, ब्यावर की शकुंतला, अनौसी, भीलवाड़ा की शिल्पा बाफना, ब्यावर की सुनीता, जयपुर की सीमा, रितिका और शिल्पा शामिल हैं।

रास्ता भटकने की वजह से महेशपुरा गांव पहुंच गए श्रद्धालु

यह हादसा जालोर जिले से 7 किमी दूर स्थित महेशपुरा गांव में हुआ।  जैन श्रद्धालु 2 बसों में शुक्रवार की रात ब्यावर से रवाना हुए थे। सभी जालाेर जिले के जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। दर्शनों के बाद लौटते समय रास्ता भटक गए और गूगल मैप की मदद रास्ता तलाश करते हुए महेशपुरा गांव पहुंच गए जहां गांव की संकरी गलियों से गुजरते समय एक बस 11 केवी लाइन की चपेट में आ गई और करंट फैलने से बस में आग लग गई।

घटना में घायल प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंडक्टर तार हटा रहा था, इसी दौरान करंट फैल गया
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वे नाकोड़ा के बाद मांडोली में दर्शन करने गए थे। शनिवार देर शाम सभी जालोर शहर पहुंच गए। यहां खाना खाने के बाद उन्हें ब्यावर जाना था। गूगल मैप से ब्यावर का रास्ता देखते हुए बस आगे बढ़ रही थी। गलती से बस महेशपुरा गांव पहुंच गई। गांव की गली में 11 केवी की लाइन काफी नीचे थी। कंडक्टर हाइटेंशन लाइन की ऊंचाई देखने के लिए बस पर चढ़ गया और तार को हटाने लगा, इसी दौरान बस में करंट फैल गया और आग लग गई। उक्त घटना के बाद जालोर के सांसद ने प्रशासन को पीड़ितों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं ।

Don`t copy text!