Invalid slider ID or alias.

नागौर-रतन बहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एकदिवसीय शिविर हुआ संपन्न।

 

वीरधरा न्युज।नागौर @ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।जिला मुख्यालय के रतन बहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सामुदायिक कार्य योजना के द्वितीय चरण हुआ। इसके तहत विद्यालय में एकदिवसीय शिविर संपन्न हुआ। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा पेड़ पौधों का रखरखाव, उनको पानी पिलाया गया तथा उसके पश्चात स्वयंसेवकों ने दल के अनुसार अपने-अपने दिए हुए क्षेत्र की सफाई की गई। उसके बाद प्रभारी संतोष चौधरी के निर्देशन में छात्राओं के मध्य दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आरती कच्छावा प्रथम, योगिता द्वितीय तथा प्रियंका नागौरा तृतीय रही। इसी तरह दूसरे दल में पूनम प्रथम, प्रियंका द्वितीय और धापू तृतीय रही। मध्य अंतराल में छात्राओं को मिष्टान्न प्रदान किया गया।
शिविर के दूसरे सत्र में सुशीला चौधरी वरिष्ठ अध्यापिका द्वारा स्वयंसेवकों को वसुधैव कुटुंबकम तथा समर्पित भाव से काम करने हेतु करने हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर से हमें भावी जीवन में भी लाभ मिलेगा। इसी सत्र में अमिता शर्मा व्याख्याता ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सभी छात्राओं को संगठित होकर शिविर में काम करना चाहिए। शिविर की महत्ता बताते हुए उन्होंने बताया कि शिविर से मानसिक, शारीरिक और सामाजिक सभी तरह के गुणों का विकास होता है। संस्था प्रधान संगीता भाटी ने शिवरार्थियों को निर्देशित किया कि शिविर में केवल उपस्थिति ही नहीं देनी है बल्कि रुचि पूर्वक और संगठित होकर भावनात्मक रूप से उपस्थित रहना है। सभी को मिल-जुल करके कार्य करना चाहिए।

Don`t copy text!