Invalid slider ID or alias.

नागौर-विधानसभा चुनाव को लेकर नावां में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकाला फ्लैग मार्च।

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।


नावा सिटी। उपखंड मुख्यालय पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नावां में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करने का संदेश लेकर प्रशासन,पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस वृत्ताधिकारी विकास चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों और आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मीणा के नेतृत्व में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस व प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर शहरवासियों के साथ साथ व्यापारियों को भी आदर्श आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया। इसके साथ ही आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई है। फ्लैग मार्च शहर के न्यायालय परिसर से रवाना होकर, पुराने बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार, पीपली बाजार, गौरज चौक, बालिका विद्यालय चौराहे से तहसील कार्यालय के सामने से पुराने बस स्टैंड पहुंचा जहां फ्लैग मार्च का समापन किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा, तहसीलदार सतीश कुमार राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मीणा, थानाधिकारी जोगेन्द्र राठौड़ सहित पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के अनेक जवान मौजूद रहे।

Don`t copy text!