Invalid slider ID or alias.

नागौर-बचपन एवं सेवन डेज स्मार्ट एकेडमी में नवरात्रा के छठे दिन डांडिया की धूम।    विभिन्न कार्यक्रमो का हुआ आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवा।


नावा सिटी। उपखंड मुख्यालय के नावा चौराहे के पास सीकर रोड स्थित बचपन एवं सेवन डेज स्मार्ट एकेडमी में शुक्रवार को नवरात्रा के छठे दिन डांडिया महोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य सुरभि दाधिच व शिल्पी पारिक द्वारा गणेश वन्दना के साथ की गई। दोनों ने मिलकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद माँ दुर्गा के समक्ष पदमाराम एवं हरजीराम द्वारा दीप प्रज्जवलित व आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चोधरी का डायेक्टर अनील गौड़ ने माला साफा और स्कूल की तरफ से मोमेन्टों देकर स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर लक्की गौड़ द्वारा स्वागत कर कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार प्रकट किया गया। अतिथियों में कुसुम बसंल, प्रिया बियानी, रंजन सैनी (बैक ऑफ बड़ौदा मैनेजर) माधव प्रसाद धूत, मजूं धूत, अवधेश पारीक प्रतिपक्ष नेता नगरपालिका, सुनील कुमार एयू बैंक मैनेजर का माल्यार्पण कर सुरेश चौधरी, अभिषेक जोशी, सतीश एवं बचपन के स्टाफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेवन डेज स्मार्ट एकेडमी के बच्चों द्वारा गणेश वन्दना, ढोल नगर की ताल राम जी की चाल गानों पर बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ देकर अतिथियों का मन मोहा। जिसमें बच्चों द्वारा डांडिया खेला गया बच्चों में बचपन स्कूल से भागीरथ मोदी यूकेजी से प्रथम व श्रेयांशी एल के जी से द्वितीय स्थान के लिए चुना गया। सेवन डेज स्मार्ट एकेडमी में सौम्या पारिक छठीं कक्षा से प्रथम काव्यांशी अग्रवाल द्वितीय स्थान के लिए चुनी गई। प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कूल का मोमेंन्टों देकर प्रोत्साहित किया गया। महिलाओं की डांडिया प्रतियोगिता में राखी पुरोहित को प्रथम व नेहा धूत को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रतियोंगिताओं के इसी दौर में कपल राउडं में पहला पुरस्कार पम्मी जैन, पूजा जैन को देकर सम्मान किया व द्वितीय पर नीलम व अरविन्द को स्कूल परिवार द्वारा मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम ने डांडिया प्रतियोगिता के अलावा अतिथियों के लिए कई तरह के खेलकूद का भी आयोजन किया गया। जिनमें 6 राउण्ड खिलवाए गए और अतिथियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पहला खेल सभी का कोमन था जिसमें बैलेंसिंग ग्लास का खेल खिलवाया गया । जिसमें से 6 कपल चूने गए 6 कपल को कपल नीबूं चम्मच रैस करवाई गई जिनमें कपल चूने गए। आगे ” चैट गेम “खिलवाया गया। जिसमें प्रतियोगियों ने बड़े उत्साह से राउंड पूरा किया। इसी क्रम में दमशरा मूवीज रिलेटेड गेम, माला से आभूषण बनने का खेल व अंत में 2 कपल फाइनल में पहुँचे जिन्हे पेपर डांस करवाया गया व पहला व दूसरा विजेता चुना गया पहले पर दीपिका व रिया और दुसरे पर अजंली व हेमा को स्कूल का मोमेन्टों देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डाडियां का खेल जो माँ दूर्गा के सामने बड़े धूमधाम से डांडिया खेलकर रंगीन श्याम का कार्यक्रम पूर्ण किया गया।

कार्यक्रम में बचपन स्टाफ प्रिया, गितिका, मधू, जयश्री, पूनम, राखी, संगीता, शिल्पी जैन, निशिता, शिल्पी पारिक, काजल और, पुखराज आदि सभी ने कार्यक्रम को संभाला गया।

Don`t copy text!