नागौर-श्री अंबे मां के दरबार में चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर महिला मंडल द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक भजनों की दी गई प्रस्तुतियां।
वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।
नावा सिटी।उपखंड मुख्यालय स्थित श्री अंबे मंदिर में प्रतिदिन विभिन्न प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर समिति सचिव दशरथ सिंह राठौड ने बताया कि श्री बाग के गणेश जी मंदिर के पास स्थित श्री अंबे मंदिर में शुक्रवार को प्रातः 6:00 बजे भक्ति भाव के साथ श्रद्धालुओं द्वारा अंबे माता की आरती की गई। जानकारी के अनुसार नवरात्र महोत्सव पर मंदिर में प्रतिदिन श्री पाल महाराज के द्वारा मंत्रोंचारण के साथ विधि विधान पूर्वक हवन कुंड में यजमानो से आहुतियां दिलाई जा रही है व प्रतिदिन 1:00 बजे से 3:00 बजे तक महिला मंडल की तरफ से भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज शुक्रवार को चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर गौरज चौक महिला मंडल द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें गायिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। पुजारी कमल प्रजापत ने बताया प्रतिदिन शाम को 8:00 बजे से 10:00 बजे तक मां अंबे के दरबार में गरबा नृत्य का आयोजन बड़े उत्साह व भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है जिसमें अंजली देवी, किरण देवी, विजया देवी, हेमा देवी, खुशबू देवी, गुटकी देवी, सीमा देवी, बबीता देवी, लविका देवी, मोनू देवी, कुंजन देवी, ज्ञाना देवी, कांता देवी आदि सभी सखियों के साथ गरबा नृत्य का शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान क्षेत्र के ख्यात नाम गायक कलाकार बबली सबनानी व उनके साथ में माता रानी के दर्शन करने आई उनकी धर्मपत्नी ज्योति सबनानी का मंदिर समिति व गरबा आयोजन समिति द्वारा तिलक लगाकर माला साफा पहनाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंदिर पुजारी कमल प्रजापत, मंदिर समिति सचिव दशरथ सिंह राठौड़, दिलीप सांखला, पूर्व पार्षद हुकमाराम ठेकेदार, बाबूलाल प्रजापति, मातृशक्ति गीता देवी प्रजापत, ज्योति सांखला, मूली खंडेलवाल, ललिता सांखला, सीमा, सुगना, प्रेम, राधा, नंदू ,लकी सेन, पूजा, राजबाला, मनीषा, उषा जांगिड़, मंजू जांगिड़, रचना, लक्ष्मी, सुमन, स्नेहलता टेलर, सुगनी, योगिता, वंशिका, ऋषिका, खुशबू, अफरीन, परिधि, दीपिका, पलक, गरिमा, बबीता, अंजली, विजया, लविका, मीनू , निहारिका, विशिता, शिवानी, पुनीता, खुशी, पायल, अनन्या आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।