Invalid slider ID or alias.

बालोतरा-शारदीया नवरात्रि पर्व पर या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता मन्त्रों से गूंज उठा जसोलधाम। नव कुंडीय यज्ञ में विश्व कल्याणार्थ दी आहुतियाँ।

 

वीरधरा न्यूज़।बालोतरा @श्री अशरफ मारोठी।

बालोतरा/जसोल।आध्यात्मिक एवं भौतिक ऊर्जा के संचयन में आदि शक्ति की साधना, आराधना, उपासना व महाप्रसाद से शारदीय नवरात्रा पर्व श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोलधाम) में घट स्थापना के साथ आज रविवार को शुरू हो गया। आचार्य तोयराज, नित्यानंद, पंडित नितेश त्रिपाठी, विशेष दीक्षित, प्रियांशु पांडे, निखिलेश भारद्वाज, विपिन शर्मा, तीर्थराज दहाल, रामधिरज तिवारी के द्वारा घट स्थापना करवाई गई। नवकुंडीय यज्ञ में संस्थान की और से समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्रसिंह जसोल द्वारा जसोल माँ के भक्तों की और से विश्व कल्याणार्थ आहुतियाँ दी गई। 9 दिनों तक मां दुर्गा के विविध स्वरूपों का आह्वान किया जाएगा। नवरात्रि पर्व को लेकर जगत जननी माता राणी भटियाणी की मूर्ति को प्रातः कालीन शुभ वेला में क्षृंगारित किया गया एवं पुरे मंदिर परिसर में सजावट की गई। नवरात्रि पर्व के पहले दिन माँ शेलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना की गई। नवरात्रि पर्व का प्रत्येक दिन माँ दुर्गा को समर्पित है। जसोलधाम उन शक्ति पीठों में शामिल है, जंहा चारों नवरात्रों में विशेष पूजन व हवन किये जाते है। घट स्थापना के दौरान ढोल नगाड़ो व घुड़ नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई, जिसको देखकर भक्तगण आनंदित हुए।
नवरात्रा पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में सर्वप्रथम कन्या पूजन, कन्या भोजन, फल वितरण व सभी मंदिरों में भोग लगाया गया। नवरात्रा प्रतिपदा भोजन प्रसाद लाभार्थी खूबचंद खत्री सुपुत्र धनराज खत्री ने सपरिवार पधारकर पुरे दिन भोजनशाला में भोजन प्रसाद करवाने का सेवा कार्य लाभ लिया।

Don`t copy text!