Invalid slider ID or alias.

पूर्व उपसरपंच अपने खेत पर खाट पर मृत अवस्था मे मिला, पुलिस जांच में जुटी।

वीरधरा न्यूज़। सोनियाणा@ श्री कालु सेन 
अवैध सम्बन्ध के आरोप में सुरपुर के पूर्व उपसरपंच अपने खेत पर खाट पर मृत अवस्था मे मिला। खुद की लाइसेंसी बंदूक भी सीने पर पड़ी हुई थी। गोली गले से होकर सिर से निकल गई। अवैध सबन्ध को लेकर मृतक को सुबह रिजनों के साथ धार्मिक स्थल पर शपथ लेकर जांच परख करना था। पुलिस को प्राथमिक दृष्टि से मामला सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने से आत्महत्या का लगा। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई हैं।
पुलिस के अनुसार गांव झुपड़िया निवासी नानूराम (40) पुत्र मोतीलाल भील सुबह अपने खेत पर ट्यूबवेल के पास खाट पर खून से लतपथ मृत अवस्था मे मिला। उसकी लाइसेंस सुदा बंदूक उसके सीने पर पड़ी थी। जिसका मुह उसकी गर्दन की तरफ था। सूचना पर डिप्टी दलपत सिंह भाटी एंव सीआई हिमांशु सिंह मौके पर पँहुचे एंव मौका मुआयना किया। घटना स्थल का एफएसएल टीम ने मौका मुआयना किया। शव को कपासन सीएचसी लाकर मेडिकल बोर्ड से उसका पीएम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
इस सबन्ध में मृतक के बड़े भाई जीवराज ने इस सबन्ध मे सूचना दी है।
जिसमें बताया गया उसके भाइयों का सामलाती कुआ है जो गांव से एक किलोमीटर दूर है, जहाँ उसका छोटा भाई नानालाल रखवाली के लिए हमेशा सोता था। सुबह जब वो नही लोटा तो बड़ी बहिन प्रेमी खेत पर उसे ढूंढा तो वो खेत पर बने धुमड पर खाट पर मृत पड़ा मिला। कल प्रार्थी के भाई नानालाल के रिश्ते में लगने वाले भाई मिठ्ठू पुत्र अमरा एंव रतन पुत्र नारायण द्वारा पत्नी के साथ सम्भावित अवैध सम्बंधो के शक में लड़ाई करने आये थे। जिसका बचाव बहनों द्वारा किया गया। आज सुबह ही खाकल देव जी के मदिर तथा शनीमहाराज मन्दिर पर शपथ लेकर सांच परख करने वाले थे। लेकिन सुबह नानालाल सामलाती खेत पर मृत मिला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच स्वयं सीआई हिमांशु सिह राजावत कर रहें है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया।

Don`t copy text!