Invalid slider ID or alias.

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सेंटर बनाने हेतु जिला कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए निर्देश।

वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।
छोटीसादड़ी। कोरोना वैक्सीनेशन सेन्टर बनाने को लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल सहित क्षेत्र के आला अधिकारियों ने सीएचसी छोटीसादड़ी और पीएचसी केंद्रों का जायजा लिया और कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर के लिए प्रतीक्षा कक्ष, निगरानी कक्ष एवं टीकाकरण को लेकर सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीसीएमओ डॉ ललित पाटीदार ने बताया कि शनिवार को जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णु दयाल मीणा ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए जाने वाले टीके की तैयारियों का जायजा लिया गया। जिला कलेक्टर जोरवाल ने जयचंद मोहिल सामुदायिक अस्पताल केंद्र का निरीक्षण किया। वही, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसुंदा, कारुंडा, धोलापानी, बंबोरी आदि का निरीक्षण किया। और तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर जोरवाल व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णु दयाल मीणा ने समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवनों के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तीन कमरे क्रम से प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, मॉनिटरिंग कक्ष तैयार करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, बीसीएमओ डॉ ललित पाटीदार, छोटीसादड़ी प्रभारी डॉ शिवनारायण पाटीदार,उपप्रधान विक्रम आंजना, बम्बोरी चिकित्साधिकारी मनोज बिश्नोई, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर सदाकत अहमद, मेलनर्स देवेंद्र शर्मा, भरत धाकड़, नवरत्न स्टाफ नर्स मीना कुमारी,श्रीदेवी, प्रेम दर्जी, विक्रम सिंह, सुंदरलाल सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!