Invalid slider ID or alias.

भदेसर-कस्बे के पांचो मंदिर से निकली भगवान की सवारी हर्षोल्लास के साथ मनाया जलझूलनी एकादशी पर्व।

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर। उपखंड मुख्यालय सहित समीप के गांव में जल झूलनी एकादशी पर्व हर्षोल्लास के साथ धार्मिक भावनाओं के साथ मनाया गया। भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर श्री राम मंदिर श्री द्वारकाधीश मंदिर श्री सत्यनारायण मंदिर एवं श्री चारभुजा नाथ मंदिर से निर्धारित समय पर भगवान के रथ गाजे बाजे के साथ निकाले गए। गाजे बाजे के साथ निकाले गए रथ एवं बैंड बाजे के आगे भक्तजन झूम कर मस्ती से नाच रहे थे श्री चारभुजा नाथ मंदिर एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर के द्वारा जनता कै मनोरंजन के लिए पारंपरिक खेल गवरी का आयोजन रखा गया, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया सभी राम रेवड़ियों के श्री राम मंदिर तहसील प्रांगण चौक के यहां पहुंचने पर भक्तों की भीड़ से माहौल धर्म मय बन गया भक्तगण हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगा रहे थे तत्पश्चात निर्धारित समय पर सभी भगवान के वैवान हमेंर सागर तालाब लेजाये गए जहां पर भगवान को सरोवर स्नान कराया गया एवं झूला झुलाया गया, तत्पश्चात एक साथ सभी मंदिरों के पुजारी के द्वारा आरती की गई आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया हालांकि भदेसर के तालाब में इस वर्ष पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण इसका सभी ग्राम वासियों को मलाल रहा फिर भी कुछ पानी होने पर जल के अंदर भगवान को स्नान करवाया गया जलझूलनी एकादशी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न होने पर आयोजक मंडल के द्वारा सभी ग्राम वासियों को बधाई दी गई एवं आभार व्यक्त किया गया। जल झूलनी एकादशी पर्व को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सजक था।

Don`t copy text!