Invalid slider ID or alias.

दौसा-मनीष स्कूल में हुई विज्ञान इंटर क्विज प्रतियोगिता।

वीरधरा न्यूज़। लालसोट@ श्री महेश गुप्ता।


लालसोट।मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोड़ला हरमाडा, गायत्री नगर स्थित में विज्ञान इंटर क्विज जनरल नॉलेज प्रतियोगिता आयोजित की गई कार्यक्रम का शुभारंभ मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल को दुपट्टा पहना कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस प्रतियोगिता में करीब 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने कौन बनेगा करोड़पति तर्ज पर बच्चों से विज्ञान राजस्थान पर्यटन स्थल आदि के बारे में प्रश्न पूछे बच्चों ने सोच समझ कर जवाब दिया 7 प्रश्न बताने पर सीनरी तथा पूरे 10 बताने पर गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने कहा इस तरह की प्रतियोगिता बड़ी अहम होती है इससे बच्चों को नया सीखने को मिलता है आज का युग प्रतियोगिता का युग है, प्रतियोगिता पास करने वाले बच्चे ही कामयाब होते हैं इस तरह की प्रतियोगिता में बच्चों को भाग अवश्य लेना चाहिए शिक्षा के माध्यम से समाज को जागरुक कर सकते है और नई दिशा में लेकर जा सकते हैं बिना शिक्षा सब व्यर्थ है स्कूल की पढाई के साथ साथ खेलो एवं अन्य प्रतियोगिताओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए व साइंस का ज्ञान होना अति आवश्यक है। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज मंगावा, इंचार्ज मंजू शर्मा एवम समस्त स्टाफ गण मौजूद रहे।

Don`t copy text!