Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़/जाशमा-माध्यमिक शिक्षा की 67 वी जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का मुरला में हुआ आगाज।

वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।


जाशमा। 67वी जिला स्तरीय खो खो 17 – 19 वर्ष छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राउमावि मूरला में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ भोपाल सागर सुरेश चंद्र योगी द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष व प्रधान कपासन भेरूलाल चौधरी द्वारा की गई, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव ललित बोरीवाल, पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा, मंडल अध्यक्ष भोपाल सागर पुरुषोत्तम टांक कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रकाश मेवदा, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, डायरेक्टर भूमि विकास बैंक भगवानलाल रेगर, पूर्व सरपंच चांदमल जाट मुरला,कैलाश सालवी, विक्रम सिंह झाला पंचायत समिति सदस्य चमन लाल खटीक मुरली मेनारिया पूर्व ब्लाक कांग्रेस महामंत्री लक्ष्मी शंकर जाट पूर्व जिला परिषद सदस्य शांतिलाल धोबी भेरूलाल राव आदि थे सभी अतिथियों का स्वागत जिला कांग्रेस महामंत्री मोहनलाल जाट कंवरपुरा के नेतृत्व में जीएसएसअध्यक्ष चौकड़ी रमेश चंद्र जाट महिपाल सिंह चारण महावीर वैष्णव बूथ अध्यक्ष माधुलाल कुमावत द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष की 21टीमें तथा 19 वर्ष छात्र की 16 टीमों ने भाग लिया।मंच पर आकर्षण का केंद्र अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खिलाड़ी चंदन वर्मा रहे कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन प्रतियोगिता संयोजक श्री अशोक कुमार रेगर द्वारा दिया गया। इस प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक श्याम सुंदर मुंदरा मुख्य निर्णायक संतोष कुमार भट्ट थे उद्घाटन मैच जूनियर वर्ग चाकूड़ा vs मॉडल स्कूल बेगू तथा सीनियर वर्ग बड़वल vs निलोद के बीच खेला गया।

इस अवसर पर पूर्व एसीबीईओ लक्ष्मण सिंह चुंडावत, आकोला पीईईओ अनिल शर्मा चोरवडी पीईईओ कन्हैयालाल मेनारिया तिलकेश कुमार आचार्य रूपलाल मेघवाल थे। मुख्य अतिथि भेरूलाल चौधरी ने ध्वजारोहणकर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई तथा खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा दी तथा ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय में बड़ा हॉल तथा कृषि संकाय खुलवाने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी शिक्षक साथी तथा निर्णायक मंडल उपस्थित थे अतिथियों का विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कालूराम गाडरी द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Don`t copy text!