Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेडा नगरपालिका बोर्ड की साधारण बैठक हुई संपन्न।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा, पालिका सभागार में शुक्रवार को प्रातः 11.15 बजे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य एवं पालिकाध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा की अध्यक्षता , एसडीएम चन्द्रशेखर भण्डारी की उपस्थिति में साधारण सभा की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई । प्रारंभ में ईओं मुकेश कुमार ने 16 बिंदुओं का प्रस्तावित एजेंडा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया । बैठक में सभी प्रस्तावो को सर्वसम्मति से सदन ने पारित किया । बैठक को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री आंजना ने सभी से राजनीतिक विचार धाराओं से उपर उठकर मिल जुलकर नगर विकास के लिए रचनात्मक सहयोग करने का आव्हान किया । सदन में उत्पन्न आगामी पेयजल समस्या को रेखांकित करते हुए सहकारिता मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि वे इस मामले को लेकर गम्भीर है तथा नगर में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराने की योजना के क्रियान्वयन के लिए कटिबद्ध है एवं इसके लिए प्रस्तावित 118 करोड का बजट राज्य सरकार से आवंटित कराने के लिए पहल करेंगे । कुल मिलाकर आंजना के उद्बोधन का लबोलबाब यही रहा कि आओं हम सब मिलकर नगर विकास के लिए नए आयाम स्थपित करे । बैठक में आगामी समय में सम्भावित पेयजल संकट को लेकर सभी की चिंताएं सदन के सामने आई । बैठक में कासोद कच्ची बस्ती का नामकरण राजीव नगर रखने एवं कोतवाली पुलिस थाना निम्बाहेड़ा को 4739 वर्गमीटर क्षेत्रफल का निःशुल्क आवंटन किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई । सदन ने पालिका के सभी 45 वार्डो में विभिन्न मूलभूत सुविधाओं , व्यवस्थाओं एवं जनहीत के कार्य कराने के लिए एजेंडे में प्रस्तावित व्यय 28.50 करोड की वित्तिय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के साथ ही पालिका क्षेत्र में सम्पन्न हो चुके कार्यो व निर्माणाधीन कार्यो के लिए 15.20 करोड के प्रावधान का सर्व सम्माति से अनुमोदन किया । साथ ही पालिका क्षेत्र में स्थित पालिका की विभिन्न आवासीय , व्यवसायिक योजनाओं के रिक्त भूखण्डो सहित ट्रांसपोर्ट नगर के भूखण्डो को सार्वजनिक निलामी प्रकिया से विक्रय किए जाने की भी सदन ने स्वीकृति प्रदान की । प्रस्तावित नवीन कार्य जेके तिराहे से नवीन न्यायालय परिसर की और जाने वाले अहिंसा सर्कल तक के मुख्य सडक मार्ग के विस्तारीकरण के लिए प्रस्तावित 4 करोड , बंजारा बस्ती से जेके तिराहे तक सडक विस्तारीकरण के लिए 2 करोड , कच्ची बस्ती खाल पर पुलिया निर्माण के लिए 1.50 करोड , कच्ची बस्ती सर्कल रानीखेडा मुख्य रोड से रिको की और नाला सीसी रोड निर्माण के लिए 1.38 करोड , बडोली रोड स्थित ट्रचिंग ग्राउड में पडे हुए वेस्ट कचरे का वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण के लिए 1 करोड , दालमिल चौराहा से मड्डा चौराहा तक स्ट्रीट लाईट पोल कार्य के लिए 90 लाख , जेके तिराहे से न्यायालय परिसर की और जाने वाले मुख्य रोड पर स्ट्रीट लाईट के लिए 80 लाख , उदयपुर रोड स्थित नेहरूपार्क विकास केलिए 80 लाख व पालिका सीमा क्षेत्र में स्थित सभी पार्को के रखरखाव हेतु 90 लाख , बस स्टेण्ड भवन के जिर्णोद्वार एवं सौन्दर्गीकरण कार्य के लिए 80 लाख सहित सीसी रोड निर्माण , नाला कास निर्माण आदि कार्यों का समावेश किया गया है । बैठक में करथाना मार्ग पर स्थित परिशोधन यंत्र से निकलने वाले परिशोधित जल को औद्योगिक , व्यावसायिक , सिचाई , बागवानी आदि के लिए विक्रय हेतु दर निधारण के प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया । सदन ने राजस्व ग्राम निम्बाहेड़ा की कुल किता 2 कुल रकबा 6.39 हैक्टेयर भूमि नगरपालिका को आबादी प्रयोजन एवं पालिका उपयोगार्थ आवंटन कराये जाने की स्वीकृति सदन ने सर्वसम्मति से दी । साथ ही उक्त भूमि के बदले नगरपालिका के स्वामित्व की इतनी भूमि चरागाह प्रयोजनार्थ हस्तांतरित किए जाने की भी स्वीकृति दी गई । सदन ने हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी निम्बाहेडा द्वारा प्रस्तुत आवेदन अनुसार इशाकपुरा में पालिका स्वामित्व की भूमि में से 10920.07 वर्गमीटर भूमि सामुदायिक सेवा केन्द्र निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि आंवटन करने पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित करने का निर्णय किया गया । बैठक के दौरान मृतक के आश्रितो को अनुकम्पा नियुक्ति , पालिका में कार्यरत कर्मचारियों का दो वर्षीय परिवीक्षाकाल पूर्ण होने पर उनका स्थाईकरण करने पालिका कर्मचारी के विभिन्न पदो पर पदोन्नति देने स्टेट ग्रांट एक्ट की पत्रावलियों का भी अनुमोदन किया गया । सदन ने नव मनोनीत पार्षद शबाना खान , मुकेश मेघवाल , ओम बाहेती व अक्षय मारू का स्वागत किया गया । बैठक में पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद , प्रतिपक्ष के नेता अशोक नवलखा सहित पक्ष विपक्ष के पार्षद एवं विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे । अंत में दिवंगत पूर्व पार्षद बालकिशन शारदा , पूर्व पार्षद राजलदास पुर्सवानी , पूर्व पार्षद रामगोपाल खंडेलवाल सहित कोरोनाकाल में नगर में असामायिक निधन हुए सभी व्यक्तियों के प्रति 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई । पालिकाध्यक्ष शारदा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Don`t copy text!